गुंजल ने छोड़ा ‘मोदी का परिवार’ -:लिखा- याचना नहीं अब रण होगा, मानवेंद्र सिंह भाजपा में और गुंजल कांग्रेस में जा सकते हैं
गुंजल ने छोड़ा ‘मोदी का परिवार’ -:लिखा- याचना नहीं अब रण होगा, मानवेंद्र सिंह भाजपा में और गुंजल कांग्रेस में जा सकते हैं

जयपुर/जोधपुर/कोटा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रूठों को मनाने और अन्य दलों के नेताओं को पार्टी से जोड़ने में लगातार कामयाब हो रही भाजपा को चूरू के बाद अब हाड़ौती में बड़ा झटका लग सकता है। हाल ही चूरू सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी, जिन्हें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उतारा है।
अब काेटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने और कोटा-बूंदी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। इन चर्चाओं को बल मिला, जब गुंजल ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट से ‘माेदी का परिवार’ हटाकर उसकी जगह लिखा- ‘याचना नहीं अब रण हाेगा, संघर्ष महाभीषण हाेगा।’ गुंजल ने मीडिया से कहा- समय का इंतजार करें, जाे हाेगा सबके सामने आ जाएगा।
उधर, कांग्रेस सूत्राें की मानें तो गुंजल बुधवार काे दिल्ली में शीर्ष नेताओं की माैजूदगी में कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें काेटा-बूंदी सीट पर चुनाव लड़वाने की घोषणा की जा सकती है। गुंजल को विधानसभा चुनाव में भाजपा ने काेटा उत्तर सीट से उतारा लेकिन शांति धारीवाल से हार गए थे।
- सीएम भजनलाल व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी 21 मार्च को कोटा में कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
मंत्री खींवसर बोले- लोग दरवाजे तोड़कर भाजपा में आ रहे
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जोधपुर में 9 लाेकसभा कलस्टर की बैठक ली। साथ ही पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह से बंद कमरे में 10 मिनट तक मंत्रणा की। माना जा रहा है कि मानवेंद्र कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में शामिल हाे सकते हैं। इससे पहले डैमेज कंट्रोल के तहत सीएम ने शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी से भी चर्चा की थी।
सीएम मंगलवार को जब जोधपुर से उदयपुर गए तो भाटी काे चार्टर प्लेन में साथ लेकर गए। इधर, सीएम के जोधपुर दौरे के बीच विभिन्न 15 लोगों को पार्टी में शामिल किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- भाजपा में तो सभी दरवाजे तोड़-तोड़ कर घुस रहे हैं। बीजेपी की तरफ इतना रुख है कि इस बार भी सभी 25 सीटें भाजपा जीतेगी।
लोकसभा चुनाव : प्रदेश में प्रथम चरण की 12 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से
लाेकसभा चुनाव के तहत प्रदेश में प्रथम चरण की 12 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हाेगी, जो 27 मार्च तक चलेगी। 28 काे नामांकन जांच, 30 तक नाम वापसी हो सकेगी। 19 अप्रैल को 12 सीटाें के लिए मतदान हाेगा। इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर सीट शामिल है।
पहले चरण की सीटों में भाजपा-कांग्रेस के 7-7 टिकट बाकी
भाजपा ने श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दाैसा और कराैली-धाैलपुर से टिकट अभी तय नहीं किए हैं। पार्टी की अगली सूची बुधवार या गु़रुवार तक आ सकती है। नामों पर शीर्ष नेताओं के साथ मंथन के लिए सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जाेशी सोमवार को ही दिल्ली गए थे।
भाजपा की सूची देखकर ही कांग्रेस पत्ते खाेलेगी
कांग्रेस में श्रीगंगानगर, नागाैर, सीकर, जयपुर शहर व ग्रामीण, कराैली-धाैलपुर, दाैसा से प्रत्याशी घाेषित हाेने बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा की दूसरी सूची देखकर ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी घाेषित करेगी। दूसरे दलाें से गठबंधन और कुछ नेताओं काे पार्टी जॉइन कराने के कयास भी हैं।