उद्यमी सम्मेलन जयपुर में झुंझुनूं से भी उद्यमी सम्मिलित हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल की ओर से उद्यमी सम्मेलन 18 मार्च 2024 सोमवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में उन्नीस जिलों के एक हजार से अधिक उद्यमी शामिल हुए।
लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र के अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि और उद्योग और वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि थे।
लघु उद्योग भारती की प्रांत महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के चेयरमैन आई. सी.अग्रवाल ने की। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव योगेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विशिष्ट अतिथि उद्योग और वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपना संबोधन दिया सम्मेलन में उद्यमियों के समक्ष आ रही चुनौतियों समस्याओं और महिला उद्यमिता पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
झुंझुनूं से लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनूं के अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल के नेतृत्व में शेखावाटी के अनेक उद्यमियो ने भाग लिया।