झुंझुनूं : आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन सौकरिया ने बताया कि 20 मार्च को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा सभी पंचायत स्तर पर मनरेगा श्रमिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, 21 मार्च को महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, 22 को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य मोरारका कॉलेज की ओर से प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर मानव श्रृंखला, शपथ आदि, 23 को रसद विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, 26 को अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रत्येक मदरसा स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, 27 को जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका द्वारा प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर राजीविका महिला मतदाता जागरूकता सम्मेलन, 28 को सीईओ स्काडट की ओर से जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम, 30 मार्च को पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
3 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
4 hours ago