SI Bharti Exam Update News : एसआई भर्ती परीक्षा में लगभग हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। तेरह दिन की रिमांड पूरी हो गई है चौदह थानेदारों की…..। आज सभी को जेल यात्रा करनी होगी। सभी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। आज दोपहर में एसओजी की टीम सभी को कोर्ट में पेश करेगी। एसओजी तीन बार इन थानेदारों का रिमांड मांग चुकी है और तीनों बार ही रिमांड मिल भी गया है। इन थानेदारों मेंं ऐक ऐसी अभागी मां भी शामिल है जिसे अपनी तीन महीने की बच्ची से दूर होना होगा…..।
दरअसल थानेदार की परीक्षा देने के बाद जोधपुर की चंचल विश्नोई ने भी परीक्षा पास कर ली थी। उसके हिस्ट्रीशीटर पिता ने जेल में बेटी के लिए पेपर का इंतजाम किया था। जेल में ही पेपर लीक का मास्टर माइंड … गुरु… बंद था। उससे संपर्क कर पिता ने बेटी के लिए पेपर निकलवाया और बेटी को थानेदार बनवाया। पास होने के बाद चंचल ट्रेनिंग करने लगी , लेकिन इस बीच नकल का भांडा फूट गया और चंचल समेत चौदह ट्रेनी थानेदारों को ट्रेनिंग से ही उठा लिया गया।
इस बीच चंचल की शादी भी हो गई। उसके अब तीन महीने की बच्ची है। चंचल को कल जब एसओजी ने कोर्ट में पेश किया था तब मां और बेटी की मुलाकात हुई। बेटी मां के पास जाने को रोने लगी, लेकिन बाद में उसे उसकी नानी को सौंप दिया गया। चंचल रोते हुए एसओजी की बस में बैठ गई और फिर कोर्ट से चली गई……। उधर बेटी अपनी मां का इंतजार कर रही है। उसे नहीं पता उसकी मां नकल कर पास हुई है और अब गिरफ्तार हो गई है।