10 ओवरलोड डंपर पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, 03 वाहन को जब्त किया
परिवहन विभाग ने 1 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी में परिवहन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 10 ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की। इस दौरान एक लाख तीस हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है।
परिवहन विभाग द्वारा चलाएं जा रहे संयुक्त जांच अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी उडनदस्ता ने सोमवार को खेतड़ी क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों पर कार्यवाही करते हुए दस ओवरलोड डंपरों के चालान काटे व 3 वाहनो को जब्त किया। जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय, खेतड़ी के उड़नदस्ता प्रभारी राजेन्द्र सिंह मीणा द्वारा ओवरलोड डंपरों की विशेष जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दोरान 10 ओवरलोड डंपरों के चालान काटे साथ ही तीन ओवरलोड डंपरों को जब्त किया गए, जिसमें दो ओवरलोड वाहन, एक वाहन टैक्स चोरी के मामले में जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान करीब एक लाख तीस हजार रुपए का राजस्व आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेंगा। उन्होंने बताया कि खेतड़ी का खनन क्षेत्र होने के कारण यहां ओवर लोडिंग वाहनों का आवागमन सबसे अधिक होता है, जिसको लेकर विभाग की अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है।