चुनाव कार्य में बरतें गंभीरता, नहीं रहे कोई शिथिलता
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी और पुलिस अधीक्षक जय यादव ने चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी एवं पुलिस अधीक्षक जय यादव ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपखंड अधिकारियों और पुलिस उप अधीक्षकों को लोकसभा आम चुनाव – 2024 की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी ने कहा कि चुनाव संवेदनशील प्रक्रिया है। इसलिए संपूर्ण सावधानी बरतें। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक बंदोबस्त करें तथा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। चुनाव कार्य हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें और सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की संपूर्ण पालना सुनिश्चित हो। उपखंड अधिकारी अपने – अपने क्षेत्र के वलनरेबल और क्रिटिकल बूथ, स्ट्रॉन्ग रूम आदि पर व्यवस्थाओं देखें और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने चुनाव संबंधी विभिन्न दायित्वों को लेकर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। सी-विजिल एप के बारे में समुचित प्रचार-प्रसार करें और आने वाली शिकायतों का निर्धारित टाइमलाइन में निस्तारण करें।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा बिना किसी भय एवं प्रलोभन के स्वस्थ वातावरण में मतदान संभव हो, इसके लिए आवश्यक समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने नियमानुसार सीजर बढाने एवं उड़नदस्ता की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, एएसपी सतपाल सिंह, चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, सरदारशहर एसडीएम मीनू वर्मा, रतनगढ़ एसडीएम अमित वर्मा, राजगढ़ सुशील सैनी, चूरू डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, एडीपीआर कुमार अजय, रविंद्र बुडानिया, एपीआरओ मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, गोविंद राहड़ सहित उपखंड अधिकारी, वृत्ताधिकारी उपस्थित रहे।