मलसीसर : अलसीसर की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शाबिर बिलाल (35) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। मौलाना बिलाल यमुना नगर में रह रहे अपने बहनोई का इंतकाल होने पर शुक्रवार को यमुना नगर दिल्ली गए थे। उनके साथ पत्नी व तीन बच्चे भी गए थे।
तीये की बैठक के बाद रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ वापस अलसीसर आ रहे थे। इस दौरान वे हरियाणा के गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन पर पानी लेने नीचे उतरे थे। पानी लेने के बाद वापस चलती ट्रेन में चढ़ रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से कोच व प्लेटफार्म के बीच में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। इधर मस्जिद कमेटी के लोग भी मौके के लिए रवाना हो गए।
बिहार के रहने वाले मौलाना बिलाल 2012 से अलसीसर की जामा मस्जिद के इमाम थे। इनके पिता भी इसी मस्जिद के इमाम थे। 2012 में उनकी हार्ट अटैक से मौत के बाद मौलाना बिलाल इमाम बने थे।