फतेहसरा के झाझड़िया दंपती ने मंडावा थाने में दिया फर्नीचर
फतेहसरा के झाझड़िया दंपती ने मंडावा थाने में दिया फर्नीचर

मंडावा : झुंझुनूं के फतेहसरा गांव निवासी झाझड़िया दंपती ने अपने पुत्र की स्मृति में मंडावा थाने में फर्नीचर भेंट किया है। महिला अधिकारिता विभाग में कनिष्ठ सहायक आभा झाझड़िया व उनके पति ओमप्रकाश झाझड़िया ने अपने पुत्र विशाल की स्मृति में करीब 20 हजार रुपए लागत का फर्नीचर व अन्य सामान थाने में भेंट किया है। इस अवसर पर मंडावा थानाधिकारी रणजीत सिंह, विशाल का भाई अंकित दूलड़ सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। आभा झाझड़िया ने बताया कि वे अपने पुत्र की स्मृति में कई स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में भी फर्नीचर, वाटर कूलर सहित लाखों रुपए का सामान भेंट कर चुकी हैं। उन्होंने अपने कार्यालय में भी इंदिरा महिला शक्ति केंद्र हॉल का निर्माण करवाया था।