मंडावा : झुंझुनूं के फतेहसरा गांव निवासी झाझड़िया दंपती ने अपने पुत्र की स्मृति में मंडावा थाने में फर्नीचर भेंट किया है। महिला अधिकारिता विभाग में कनिष्ठ सहायक आभा झाझड़िया व उनके पति ओमप्रकाश झाझड़िया ने अपने पुत्र विशाल की स्मृति में करीब 20 हजार रुपए लागत का फर्नीचर व अन्य सामान थाने में भेंट किया है। इस अवसर पर मंडावा थानाधिकारी रणजीत सिंह, विशाल का भाई अंकित दूलड़ सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। आभा झाझड़िया ने बताया कि वे अपने पुत्र की स्मृति में कई स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में भी फर्नीचर, वाटर कूलर सहित लाखों रुपए का सामान भेंट कर चुकी हैं। उन्होंने अपने कार्यालय में भी इंदिरा महिला शक्ति केंद्र हॉल का निर्माण करवाया था।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
5 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
5 hours ago