कमल शर्मा होंगे रेलवे के नए स्पोर्ट्स ऑफिसर:इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस 2016 बैच के अधिकारी हैं सीनियर एडीजीएम शर्मा
कमल शर्मा होंगे रेलवे के नए स्पोर्ट्स ऑफिसर:इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस 2016 बैच के अधिकारी हैं सीनियर एडीजीएम शर्मा

जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम अमिताभ और प्रिंसिपल सीपीओ प्रदीप कुमार सिंह की अनुशंसा पर सीनियर एडीजीएम आईआरटीएस कमल शर्मा को रेलवे का सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर नियुक्त किया गया है। शर्मा इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के 2016 बैच के अधिकारी हैं। वे मुख्यालय में सामान्य प्रशासन विभाग में एडीजीएम के पद पर कार्यरत हैं। वहीं इस पद के साथ उन्हें सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद की भी जिम्मेदारी दी गई है।
शर्मा एओएम-एसीएम अजमेर/जयपुर, एआरओ/उदयपुर, स्टेशन मैनेजर जयपुर/अजमेर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। बता दें कि रेलवे में स्पोर्टस से जुड़ी कई गतिविधियां और चयन किए जाते हैं। शर्मा की नियुक्ति पर डीजीएम/जी कैप्टन शशांक सिंह, डिप्टी सीपीओ आईआरपीएस प्रदीप कुमार मलिक, सेक्रेट्री टू प्रिंसिपल सीपीओ आईआरपीएस सतेंद्र यादव सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।