नरेश कन्या पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को सही राह दिखाकर अच्छा नागरिक बनाना ही शिक्षक और संस्था का लक्ष्य होना चाहिए : जीडी गुप्ता
नरेश कन्या पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को सही राह दिखाकर अच्छा नागरिक बनाना ही शिक्षक और संस्था का लक्ष्य होना चाहिए : जीडी गुप्ता

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
सिंघाना : सिंघाना की नरेश कन्या पीजी कॉलेज में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी ईकाई प्रमुख व कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरएस सजवान, पालिका चेयरमैन विजय कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शकुंतला यादव, समाज सेवी बबलू अवाना थे, जबकि अध्यक्षता निदेशक सुरेश चंद्र पांडे ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नरेश कन्या पीजी महाविद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र पांडे ने मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता को शॉल व साफा पहना कर सम्मानित किया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता ने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिस तरह से पौधे को लगाते समय फल की इच्छा नहीं की जाती। जब पौधा वृक्ष बनता है तब वह फल नहीं भी दे तो छाया अवश्य देता है और यह नहीं देखता है कि लाभार्थी ने मुझे सींचा है या नहीं, उसी प्रकार विद्यार्थियों को शिक्षित करना चाहिए जिससे आगे चलकर आपके द्वारा दी गई शिक्षा से समाज को रोशन करे।
शकुंतला यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को संस्कारवान शिक्षा देने में शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर पांडे ने किया।
इस मौके पर प्रदीप सुरोलिया, हसरत हुसैन, जय गोविंद शर्मा, रमेश पांडे, अभिषेक जांगिड़, बीडी शर्मा, आज़ाद अहमद खान, अजय केडिया, एनके चौकड़ीवाल, पूर्व नगरपालिका खेतड़ी अध्यक्ष विजेश शाह, डॉ सोमदत भगत, कैलाश स्वामी, सत्यनारायण भार्गव, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, सुभाष गुर्जर, भाजपा जिला महामंत्री निखिल शर्मा, पवन पांडे, रविंद्र कुमार, नागेश चौधरी, नगेंद्र सिंह सोडा, सुभाष तातीजा, संजु धनखड़, शबनम सैयद, बबीता शर्मा, निशा शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
देखे कार्यक्रम की कुछ तशविरे :