[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं ने की आपात बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं ने की आपात बैठक

पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं ने की आपात बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष किसी गैर सैनिक को बनाए जाने पर पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं  जिला कार्यकारिणी की मीटिंग आज जुझार सिंह पार्क में संपन्न हुई। जिसमें वर्तमान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को बनाए जाने पर संघ पद अधिकारियों ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई है। आज तक राज्य सरकार में जितने भी बोर्ड के अध्यक्ष है वह जिस समाज का बोर्ड है उसी में से चुना जाता है जबकि सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष किसी गैर सैनिक को बनाने पर सैनिक बाहुल्य जिला झुंझुनूं  के शहीदों और सैनिक परिवार का अपमान है। राजस्थान में 365000 पूर्व सैनिक और लाखों वीरांगनाओं के बावजूद भी किसी गैर सैनिक को अध्यक्ष बनाना उचित नहीं है अकेले शेखावाटी में डेढ़ लाख पूर्व सैनिक और हजारों सैनिक वीरांगनाएं हैं अकेले झुंझुनूं  में 60000 पूर्व सैनिक 20000 सैनिक वीरांगनाएं 500 शहीद वीरांगनाएं हैं पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं  ने पत्र भी राज्य सरकार को लिखा है। यदि इस पर जल्दी ही संज्ञान नहीं लिया गया तो पूर्व सैनिकों के सभी संगठन 31 मार्च को सभी सैनिक बाहुल्य जिलों के पूर्व सैनिक जिला स्तर पर और तहसील स्तर पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

इस दौरान संघ जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया उपाध्यक्ष कैलाश सुरा महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़, कोषाध्यक्ष कैप्टन रामनिवास नेतङ, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन, कप्तान महेंद्र सिंह झाझरिया, नेवल संस्था अध्यक्ष लेफ्टिनेंट सुरेंद्र सिंह चकबास, लेफ्टिनेंट दिलीप सिंह झाझरिया, सिपीओ लालचंद प्रेमी, लेफ्टिनेंट जगपाल सिंह, सज्जन सिंह शहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles