राज्य
झुंझुनूं : अवैध जुआ सट्टा खेलते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार व 2930 रूपये बरामद किये
अवैध जुआ सट्टा खेलते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार व 2930 रूपये बरामद किये
झुंझुनूं : 26 अक्टूबर 2022 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 25 अक्टूबर 22 को झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा आईपीएस के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह आरपीएस व उप पुलिस अधीक्षक रोहिताश लाल देवन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरविजन में थाना हाजा की गठित टीम मन थानाधिकारी कमलेश कुमार उप निरीक्षक ओमप्रकाश एचसी 2627 विजेन्द्र सिंह कानि. 297 नितिन पुनियां कानि. 1430 द्वारा कस्बा बिसाऊ में जटिया बालिका स्कूल बिसाऊ के पास जुआ खेलते हुए कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 2930 रूपये नगद व 52 ताश पत्ते जप्त किये मुल्जिमान के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिमानः
1. मनोज कुमार पुत्र प्रभूदयाल जाति स्वामी उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 25 बिसाऊ पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनूं
2- अशोक कुमार पुत्र बाबूलाल जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी गारबदेसर पुलिस थाना कालू जिला बीकानेर।