[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आपसी रंजिश में दर्ज करा रहे पोक्सो के झूठे मामले:जमकर हो रहा दुरूपयोग, झुंझुनूं में तीन साल में 42 मामले झूठे निकले, पुलिस जांच में झूठे साबित हुए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आपसी रंजिश में दर्ज करा रहे पोक्सो के झूठे मामले:जमकर हो रहा दुरूपयोग, झुंझुनूं में तीन साल में 42 मामले झूठे निकले, पुलिस जांच में झूठे साबित हुए

आपसी रंजिश में दर्ज करा रहे पोक्सो के झूठे मामले:जमकर हो रहा दुरूपयोग, झुंझुनूं में तीन साल में 42 मामले झूठे निकले, पुलिस जांच में झूठे साबित हुए

झुंझुनूं : आपसी रंजिश में पोक्सो एक्ट का गलत यूज किया जा रहा है। लोग एक दूसरे से बदला लेने के लिए झूठी एफआईआर दर्ज करा रहे है। पुलिस जांच में पोक्सो एक्ट के कई मामले झूठे साबित हो रहे है।

1 जनवरी 2021 से दिसंबर 2023 तक झुंंझुनूं में 42 झूठे प्रकरण दर्ज हुए है। पुलिस जांच में पाया गया कि जमीनी विवाद, पड़ोसी से झगड़ा या किसी से रंजिश निकालने के लिए झूठी एफआइआर दी गई तो कहीं मामला कुछ और निकला। आंकड़ों का अध्ययन किया जाए तो जिले में हर वर्ष 15 से ज्यादा प्रकरण गलत दर्ज करवाए गए। जांच में झुठे पाए जाते है।

DSP शंकरलाल छाबा का कहना है कि पुलिस पोक्सो एक्ट में बहुत बारीकी से मामले की जांच करती है। कुछ मामले झूठे पाए जाते है। कुछ कारणों से लोग झूठे मामले दर्ज करवा देते, ऐसे मामलों में एफआर दी जाती है।

शेखावटी में सीकर फर्स्ट

शेखावाटी की बात करते तो यहा सीकर जिला अव्वल है। यहां पर दर्ज कराए गए कुल मामलों में से 157 मामले झूठे व आधारहीन पाए गए। इसके बाद चुरू में 75 मामले गलत पाए गए। जबकि झुंझुनूं में 42 मामले झूठे निकले।

01 जनवरी 2021 से दिसंबर 2023 तक दर्ज हुए प्रकरणां की संख्या
प्रदेश में कुल दर्ज प्रकरण 13380
चालान 9695
प्रमाणित नहीं मिले 3092
(1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2023 तक दर्ज प्रकरण)
जिला झूठे प्रकरण
अजमेर 76
अलवर 194
अनूपगढ़ 48
बालोतरा 46
बसवाड़ा 25
बाड़मेर 92
ब्यावर 36
भरतपुर 180
भीलवाड़ा 111
भिवाड़ी 44
बीकानेर 96
चितोड़गढ़ 46
चूरू 75
दोसा 56
डीडवाना कुचामन 59
डिंग 126
धौलपुर 95
दूदू 10
डूंगरपुर 35
हनुमानगढ़ 84
जयपुर पूर्व 56
जयपुर ऊ 58
जयपुर ग्रामीण 31
जयपुर पश्चिम 41
जयपुर दक्षिण 38
जैसलमेर 22
जालोर 21
झुंझुनूं 42
जोधपुर पूर्व 44
जोधपुर ग्रामीण 37
जोधपुर पश्चिम 36
करौली 40
केकड़ी 20
केरथल तिजारा 30
कोटपुतली बहरोड़ 37
नागौर 85
निमकाथना 18
पाली 50
फलोदी 33
प्रतापगढ़ 87
राजसमंद 42
सुलंबर 13
सचौर 18
श्री माधोपुर 73
सहापुरा 16
सीकर 157
सिरोही 32
श्री गंगानगर 56
टोंक 64
उदयपुर 68
कुल 3092

Related Articles