गांव में शराब की दुकान का विरोध:ग्रामीणों ने कहा – पास में स्कूल और मंदिर, नहीं खोलने देंगे दुकान
गांव में शराब की दुकान का विरोध:ग्रामीणों ने कहा - पास में स्कूल और मंदिर, नहीं खोलने देंगे दुकान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ के नवलड़ी रोड पर शराब दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को ग्रामीण वहां पर एकत्रित हो गए और दुकान का विरोध किया। ग्रामीणों ने दुकान के बाहर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने बताया कि शराब दुकान से महज कुछ दूरी पर स्कूल व सामने पीपल का पेड़ है। जहां पर महिलाएं आती हैं। पास में ही मंदिर स्थित है। युवा नेता राजकुमार सैनी ने कहा कि यहां पर किसी भी सूरत में दुकान नहीं खोलने देंगे।
शराब ठेकेदार को किराए पर दुकान देने वाले व्यक्ति ने कहा कि किसी व्यक्ति के कहने पर दुकान शराब की दुकान को किराए पर दे दी थी, लेकिन अब मैं विरोध शुरू होने के बाद एग्रीमेंट रद्द कर दूंगा। इसके बाद दुकान मालिक ने अपना ताला भी इस दुकान पर लगा दिया। शराब दुकान संचालकों का कहना है कि नियमानुसार ही दुकान खोली जा रही है। इस मौके पर छोटेलाल सैनी, दिलीप सैनी, विनोद सैनी, श्रवण कुमार सैनी, शैलेष कुमार सैनी, मांगीलाल, शंकरलाल, महेंद्र कुमार सैनी और रमेश शर्मा आदि मौजूद थे।