खान पर्यावरण समारोह का हुआ आयोजन:केसीसी इकाई ने छह पुरस्कार जीते, खेतड़ी खदान को पर्यावरणीय देखरेख में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया
खान पर्यावरण समारोह का हुआ आयोजन:केसीसी इकाई ने छह पुरस्कार जीते, खेतड़ी खदान को पर्यावरणीय देखरेख में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : भारतीय खान ब्यूरो के तत्वावधान में 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण (एमईएमसी) सप्ताह का शनिवार को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में केसीसी इकाई की तरफ से केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता के सानिध्य में खेतड़ी खदान प्रबंधक एवं महाप्रबंधक पीडी बोहरा, कोलिहन खदान प्रबंधक एके शर्मा, डॉ गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहित और रामोजी गरूणा ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय खान ब्यूरो के खान नियंत्रक (उत्तरी क्षेत्र) उदयपुर के अभय अग्रवाल ने की। समापन समारोह के दौरान हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इकाई खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स को छह पुरस्कार हासिल किए है। खेतड़ी खदान प्रबंधक एवं महाप्रबंधक पीडी बोहरा ने बताया कि भूमिगत खदान की श्रेणी में केसीसी इकाई को छह पुरस्कार मिले, जिसमें में से खेतड़ी खदान को चार और कोलिहान खदान को दो पुरस्कार प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि खेतड़ी खदान को पर्यावरणीय देखरेख में प्रथम, समग्र प्रदर्शन, प्रचार प्रसार व खनिज संवर्धन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कोलिहान खदान ने दो पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
प्रचार प्रसार में द्वितीय व अपशिष्ट ढेर प्रबंधन में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभय अग्रवाल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। केसीसी कार्यपालक निदेशक घनश्याम दास गुप्ता ने कह कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से कर्मचारियों में उत्पादन के साथ उत्पादकता को बढ़ाने की विचारधारा का भी विकास होता है, साथ ही पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिए कर्मचारी आगे आएंगे। भारतीय खान ब्यूरो की ओर से आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों से कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा सकता है तथा उत्पादन की क्षमता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
इस अवसर पर केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता, महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, कोलिहन खदान प्रबंधक एके शर्मा, डॉ. गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहित ने विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए। केसीसी इकाई को छह पुरस्कार मिलने पर अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।