बेहतरीन चिकित्सा के साथ सरकार की योजनाओं का मिले भरपूर लाभः सत्यानी
जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने रतनगढ़ जिला अस्पताल में किया जिरियाट्रिक वार्ड का शुभारंभ, उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण

चूरू : जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा और सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिले। आमजन को चिकित्सा सेवाओं के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। जिला प्रशासन बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में जिरियाट्रिक वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया और व्यवस्थाएं देखी। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिरियाट्रिक वृद्ध जनों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। जिरियाट्रिक वार्ड में बेहतरीन जांच, मेडिकल फैसेलिटीज, दवाएं व स्टाफ की उपलब्धता रहेगी, जिससे उनको गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन अस्पताल की समुचित देखभाल करें और सभी वाडोर्ं में साफ- सफाई, जांच व दवाओं की समुचित उपलब्धता रहे। इसी के साथ और अस्पताल में आने वाले मरीज को सभी सुविधाएं समुचित मुहैया हों और उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े।
इस दौरान पीएमओ डॉ संतोष आर्य ने जिला कलेक्टर को जिरियाट्रिक वार्ड में वृद्धजनों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा अस्पताल में की जाने वाली चिकित्सा के सुविधाओं व जांचों की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम अमित वर्मा, तहसीलदार गिरधारी लाल, एपीआरओ मनीष कुमार, डॉक्टर देवकरण गुरावा, दीपक शर्मा सहित मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण
इसी दौरान जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने रतनगढ़ बाजार स्थित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया और राशन सामग्री की उपलब्धता तथा वितरित की जाने वाली राशन सामग्री की जानकारी ली। जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा की बीपीएल व अंत्योदय परिवारों को पर्याप्त राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। राशन सामग्री के भंडारण आदि की समुचित व्यवस्था हो व समयबद्ध तरीके से वितरण हो। उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, अन्नपूर्णा रसोई और मेडिकल सुविधाओं का निरीक्षण करें।
राशन डीलर ने बताया कि अंत्योदय परिवारों को 35 किग्रा राशन प्रति परिवार तथा बीपीएल परिवारों में प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन नियमित वितरित किया जा रहा है। राशन उपलब्ध होने के साथ वितरण तिथि से ही पोस मशीन से राशन वितरित किया जाता है।