अब आरटीडीसी की होटल्स में भी हो सकेंगी शादियां:प्राइम लोकेशन पर मौजूद यूनिट्स में बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं, घाटे से उबारने के लिए उठा रहे कदम
अब आरटीडीसी की होटल्स में भी हो सकेंगी शादियां:प्राइम लोकेशन पर मौजूद यूनिट्स में बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं, घाटे से उबारने के लिए उठा रहे कदम
जयपुर : राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने आरटीडीसी की होटलों को आम लोगों से जोड़ने और उन्हें पॉपुलर करने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए है। अब इन होटल्स में शादी से जुड़े फंक्शन हो सकेंगे। प्रदेशभर के अधिकांश शहरों में आरटीडीसी के होटल्स और यूनिट्स है, यहां शादी और अन्य इवेंट्स को करवाने के लिए निगम ने तैयारियां तेज कर दी है। आरटीडीसी की एमडी अनुपमा जोरवाल ने बताया कि आरटीडीसी की होटल्स में से उन यूनिट्स का चयन किया जा रहा है, जो बेहतरीन लोकेशन पर है और आमजन को अट्रेक्ट करती है। यहां पर लोगों की जरूरत और इवेंट्स को बेहतर बनाने वाली सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। इसके बाद यहां शादी के फंक्शन करवाने के लिए लोगों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इससे आरटीडीसी को अधिक लाभ की स्थिति में पहुंचाया जा सकता है।
जोरवाल नाहरगढ़ स्थित पड़ाव रेस्तरां में आयोजित आरटीडीसी कॉन्क्वलेव में मीडिया से रूबरू होते हुए बोल रही थी। आरटीडीसी दशकों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करना है। इस कार्यक्रम में यूट्यूबर्स और ब्लॉर्ग्स को बुलाया गया था, जिनका उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के साथ पड़ाव रेस्तरां पर डिनर का प्रोग्राम था, लेकिन केबिनेट मीटिंग के चलते दिया कुमारी कार्यक्रम पर नहीं आ पाई। इस अवसर पर पड़ाव कैफेटेरिया पर आरटीडीसी और जयपुर डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में सरस पार्लर का भी उद्घाटन जयपुर डेयरी की सीएमडी सुषमा अरोड़ा और आरटीडीसी की एमडी अनुपमा जोरवाल की ओर से किया गया। कॉन्क्लेव में आरटीडीसी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं गौरव पूर्ण यात्रा के बारे में एवं साथ ही साथ प्रमुख होटल्स के बारे में भी दस शॉर्ट मूवी भी दिखाई गई।
इस अवसर पर जयपुर डेयरी की सीएमडी सुषमा अरोड़ा ने आरटीडीसी की एमडी अनुपमा जोरवाल का आभार जताते हुए कहा आरटीडीसी की ओर से सरस पार्लर को जगह देने के लिए धन्यवाद दिया। अरोड़ा ने कहा कि आरटीडीसी के हाथ मिलाकर सरस डेयरी को खुशी है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा की आरटीडीसी की अन्य यूनिट्स में भी सरस पार्लर स्थापित किए जाएं। जोरवाल ने कहा कि आने वाले समय में आरटीडीसी नए कवलर में प्रदेश में पर्यटकों को बढ़ावा देते हुए पधारो म्हारे देश की परिकल्पना को साकार करेगा।
इस कॉन्कलेव में प्रदेश के चुनिंदा ब्लागर्स और यूट्यूबर्स के साथ बातचीत करते हुए उन्हें एक मंच प्रदान किया गया। ब्लागर्स व यूट्यूबर्स ने इस अवसर अपने मन की बात कहते हुए अपने सुझाव व समस्याएं बताई। सभी ब्लॉगर्स व यूट्यूबर्स ने एक स्वर में उन्हें मंच देने के लिए आरटीडीसी का आभार जताया। आरटीडीसी कॉन्क्लेव 2024 के मंच का संचालन आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर आरटीडीसी कार्मिकों का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी सम्मान किया गया।