75 प्रतिशत से अधिक हो मतदान, स्वीप गतिविधियों को करें गियर-अपः गुप्ता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वीसी के जरिए लोकसभा आम चुनाव - 2024 को लेकर दिए निर्देश, स्वीप जिला नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने अधिकारियों को जिले में स्वीप गतिविधियों सहित बूथ लेवल प्लान को लेकर दिए निर्देश

चूरू : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि राज्य में लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान मिशन-75 अपनाते हुए 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करवाने के लिए समुचित प्रयास करेें। अधिक से अधिक मतदान के लिए लिए बूथ लेवल पर प्रभावी कार्ययोजना अपनाते हुए स्वीप गतिविधियों को गियर-अप करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने गुरुवार को वीसी के जरिए लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने और स्वीप गतिविधियों को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व‘ की थीम के साथ चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसी के साथ विधानसभा आम चुनाव के दौरान कम मतदान वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जाएं।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमदत्त दीक्षित ने कहा वोटर हेल्पलाइन एप्प, सोशल मीडिया पर प्रचार -प्रसार हेतु हैशटैग उपयोग लेने, संकल्प -पत्र भरवाने, बूथ स्तरीय टीम व बूथ स्तरीय ग्रुप, हेला टोली, ईवीएम वीवीपैट जागरूकता, विभागीय कनवर्जेंस, बूथ लेवल प्लान, वीएएफ, ईएलसी गतिविधियों आदि के बारे में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला स्तर पर जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी वीसी सभागार में स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, चूरू तहसीलदार चंद्रशेखर टांक, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एपीआरओ मनीष कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अरविंद ओला, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, जिला स्वीप कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया, जिला ईएलसी नोडल अधिकारी डॉ धीरज बाकोलिया, राजगढ़ नायब तहसीलदार जयप्रकाश शर्मा, तारानगर नायब तहसीलदार महेन्द्र जांगिड़, अख्तर अली चेजारा सहित अन्य उपस्थित रहे।
स्वीप नोडल अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि बूथ लेवल इम्पलीमेंटेशन प्लान बनाते हुए प्रभावी रूप से स्वीप गतिविधियां संपादित करें। इसी के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सर्वे आधारित गतिविधियां अपनाते हुए कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के अनुभवों का लाभ उठाएं तथा वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम को गतिशीलता से आगे बढ़ाएं। सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन एप्प, केवाईसी आदि मतदाता जागरूकता एप्लीकेशन के बारे में पर्याप्त जागरूक किया जाए।