आंख में पैन लगने से गई छात्र की रोशनी:स्कूल स्टाफ द्वारा मुआवजा राशि देने से इनकार करने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आंख में पैन लगने से गई छात्र की रोशनी:स्कूल स्टाफ द्वारा मुआवजा राशि देने से इनकार करने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चिड़ावा : चिड़ावा की धतरवाला ग्राम पंचायत के जाखड़ा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पहली कक्षा के छह वर्षीय छात्र दीपक की आंख में सहपाठी के पेन से चोट लग गई। जिसके कारण उसकी एक आंख की रोशनी चल गई। मामले में सात मार्च को हुए मुआवजा देने के समझौते पर स्कूल स्टाफ के मना कर देने से ग्रामीण नाराज हो गए। नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने 7 मार्च को स्कूल पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ के बीच बालक के इलाज का खर्चा स्कूल स्टाफ द्वारा वहन करने की बात पर समझौता हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय स्टाफ की ओर से बालक के इलाज का खर्चा देने से मना करने पर बुधवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने फिर से विद्यालय के ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद विद्यालय पहुंचे और गांव के मौजीज लोगों की उपस्थिति में फिर समझौता वार्ता हुई। जिसमे बालक के इलाज का खर्चा स्टाफ द्वारा वहन करने की बात पर समझौता होने पर प्रदर्शन खत्म हुआ।
बता दें कि जाखड़ा गांव के सत्यवीर सिंह लाम्बा का छह वर्षीय बेटा दीपक गांव की ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की पहली कक्षा का छात्र है। 22 फरवरी को क्लास के सहपाठी के पेन से दीपक की आंख में चोट लग गई थी।उस वक्त कक्षा में मौजूद अध्यापक ने दीपक की आंख को पानी से साफ करवा दिया था। दो घंटे बाद उसे घर भेज दिया तथा आंख में तकलीफ बढ़ने पर परिजन बालक को मंड्रेला अस्पताल लेकर आए। उसके बाद आराम नही आने आप बच्चे को झुंझुनूं दिखाया गया। आंख की रोशनी चले जाने और दूसरी आंख पर असर होने पर परिजन दीपक को जयपुर के एसएमएस अस्पताल लेकर गए। जहां बुधवार को दूसरा ऑपरेशन हुआ। परिजनों ने बताया कि दीपक को दो यूनिट रक्त भी चढ़ाया गया। दीपक के बडी तीन बहन है और पिता कृषि कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है।
प्रदर्शन में पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण, पूर्व सरपंच शीशराम धतरवाल, पूर्व उपसरपंच सुरेश डांगी, हरिसिंह धतरवाल, रामनिवास लाम्बा, गुलाबसिंह डांगी, युवा कार्यकर्ता गौरव मित्तल, योगेश सैनी, रणवीर धतरवाल, सुमेरसिंह अध्यापक, पृथ्वीसिंह डांगी, महेन्द्र खीचड़, महिपाल, रमेश लाम्बा, रामनिवास, जमनाराम, संदीप खीचड़, वार्ड पंच गोपीचंद खिचड़, जयसिंह, सुरेश लाम्बा, महेन्द्र अवाना, सत्यवीर सिंह पूनिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।