पार्षद के बोर्ड पर काला रंग डाला:पार्षद बोलीं- अगर किसी को समस्या है तो बात करते, ये ओछी मानसिकता की हरकत
पार्षद के बोर्ड पर काला रंग डाला:पार्षद बोलीं- अगर किसी को समस्या है तो बात करते, ये ओछी मानसिकता की हरकत

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की अरड़ावतिया कॉलोनी में नामदेव मंदिर के पास वार्ड पार्षद के नाम वाले बोर्ड पर किसी अज्ञात ने कालिख पोत दी। जिससे बोर्ड बदरंग हो गया। इस मामले पर पार्षदों ने ऐसी हरकत करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल नामदेव मंदिर के पास वार्ड 16 की पार्षद मोनिका पारीक के नाम का बोर्ड कुछ माह पूर्व ही नगरपालिका ने लगाया था। इसी रास्ते पर आगे पार्षद का निवास स्थल भी है।
किसी अज्ञात ने इस बोर्ड पर कालिख पूत दी। घटना की जानकारी जब पार्षद और उनके पति अभिषेक पारीक को मिली तो उन्होंने इसे लेकर कहा कि किसी ने अपनी व्यक्तिगत भड़ास निकालने के लिए ओछी मानसिकता से ये हरकत की है। इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए था। अगर अगले को परेशानी थी तो कम से कम बैठकर बात करता। वे खुद किसी को समस्या होने पर बोर्ड को हटवा देते। पार्षद ने मामले को लेकर नगरपालिका में शिकायत करने की बात कही है।