केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर योजना के तहत पौधरोपण कर ली सुरक्षा की शपथ
केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर योजना के तहत पौधरोपण कर ली सुरक्षा की शपथ

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशिप के नेहरू मैदान में बुधवार देर शाम को केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक घनश्याम दास गुप्ता ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम आयोजक ऋचा भटनागर ने बताया कि केसीसी के नेहरू मैदान में विभिन्न प्रकार के 45 पौधे लगाएं गए है। उनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड लगाए जा रहे है।
इस मौके पर केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, संजय सिंह, दिनेश ग्रोवर, मयूख चटर्जी, वनेंद्र भंडारी, आरएस सजवान, वीके इंद्रा, एसएम अली, विपिन शर्मा, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, बाबूलाल सैनी, पार्वती देवी आदि मौजूद रहे।