डॉ.भावना को अजमेर की ब्रांड एंबेसडर बनाया:जयपुर में 10 महीने के बेटे को लेकर मिसेज राजस्थान बनने पहुंची थी
डॉ.भावना को अजमेर की ब्रांड एंबेसडर बनाया:जयपुर में 10 महीने के बेटे को लेकर मिसेज राजस्थान बनने पहुंची थी

अजमेर : मिसेज राजस्थान ब्यूटी पेजेंट में अजमेर की डॉ.भावना शर्मा को अजमेर का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सितंबर 2023 में जयपुर में आयोजित प्रोग्राम में डॉ.भावना शर्मा ने हिस्सा लेकर राजस्थान कॉन्फिडेंट-2023 का टाइटल हासिल किया था। शर्मा अब 2024 में मिसेज राजस्थान में अजमेर से भाग लेने वाली महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दरअसल, फ्यूजन ग्रुप की ओर से जयपुर में सितंबर 2023 में ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान का प्रोग्राम आयोजित किया था। इस प्रोग्राम में अजमेर की रहने वाली डॉ.भावना शर्मा ने अपने 10 महीने के बेटे के साथ ही ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने पहुंची थी। यहां उन्हें राजस्थान कॉन्फिडेंट-2024 के टाइटल से सम्मानित गया था।

बुधवार को डॉ.भावना शर्मा को फ्यूजन ग्रुप की ओर से अजमेर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। शर्मा ने बताया कि वह 2024 में आयोजित होने वाले मिसेज राजस्थान में अजमेर से भाग लेने वाली महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने बताया कि वह अजमेर में आयोजित मिसेज रेड कारपेट क्वीन-2024 की भी विनर रह चुकी है।
डॉ. भावना शर्मा (36) ने बताया- अजमेर के सोफिया कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। मेरे दो बच्चे हैं, 10 महीने का बेटा और दूसरी पांच साल की बेटी हैं। छोटे बच्चों के साथ इस तरह के पेजेंट में हिस्सा लेना आसान तो बिल्कुल नहीं होता है।
भावना ने बताया- असमंजस की स्थिति थी तो मैंने उन सभी को कन्विंस किया कि जो ब्यूटी पेजेंट को लेकर लोगों की धारणा रहती है, वैसा कुछ नहीं होता है। सभी को अच्छे से समझाया और सभी का सहयोग मिलने लग गया। मैं अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाना चाहती हूं। दूसरी गर्ल्स को इंस्पायर कर सकती हूं। मैं खुद टीचर हूं और शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हूं। दूसरी महिलाओं के कंपैरिजन में बात करूं तो मेरे लिए कन्वेंस करना आसान रहा।