जगदीश ने 10 लाख देकर पास किया था एसआई एग्जाम:2014 में मिली थी 23वीं रैंक, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2015 में भी हुई धांधली
जगदीश ने 10 लाख देकर पास किया था एसआई एग्जाम:2014 में मिली थी 23वीं रैंक, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2015 में भी हुई धांधली

जयपुर : भरतपुर एसपी ऑफिस से गिरफ्तार जगदीश ने भी एसआई भर्ती एग्जाम-2014 पेपर की नकल कर पास किया था। उसने 10 लाख रुपए देकर पेपर खरीदा था। 2014 के बैच में कुल 572 में से 370 पदों पर एसआई की भर्ती की गई थी, जिसमें जगदीश की 23वीं रैंक आई थी। यह खुलासा जगदीश से पूछताछ में हुआ। उसने 2014 की भर्ती को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। अब 2014 में हुई भर्ती मामले की भी एसओजी जांच करेगी।
इधर, एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में भगवती देवी और इंदूबाला के स्थान पर परीक्षा में डमी बैठी लेक्चरर वर्षा के प्रवेश पत्र पर किए गए हस्ताक्षर दोनों बहनों के हस्ताक्षरों से मेल नहीं खाए। जांच के लिए एफएसएल की 3 सदस्यों की टीम ने बुधवार को इंदू बाला और भगवती के 32-32 हस्ताक्षर करवाए। इन हस्ताक्षरों का परीक्षा प्रवेश पत्र पर किए गए वर्षा के हस्ताक्षरों से मिलान किया गया। वर्षा अभी फरार चल रही है, जिसकी एसओजी तलाश कर रही है।

चचेरी बहन भगवती के गिरफ्तार होते ही इंदूबाला छुट्टी लेकर भागी
एसओजी ने एसआई भगवती को 14 सब इंस्पेक्टरों के साथ ही आरपीए ट्रेनिंग सेंटर से गिरफ्तार कर लिया था। इसके दूसरे दिन ही इंदूबाला 3 दिन की छुट्टी लेकर चली गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। भगवती से पूछताछ में डमी परीक्षार्थी बैठकर पास होने की जानकारी मिली, तब इंदूबाला की तलाशी शुरू की गई। उसे ब्यावर के नजदीक बर कस्बे से गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद दोनों बहनों से हुई पूछताछ में जगदीश के द्वारा योजना बनाकर वर्षा से डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दिलवाने का खुलासा हुआ। इंदूबाला के पति ने भी एसआई परीक्षा देने की जानकारी मिली है, हालांकि उनका चयन नहीं हो पाया था।
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2015 में भी धांधली
इंदूबाला और भगवती 2015 बैच की कॉन्स्टेबल हैं और जालोर में नियुक्त हैं। उनसे हुई प्रारंभिक पूछताछ में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2015 में भी धांधली होना सामने आया। इंदूबाला खुद पेपर लीक गैंग से जुड़ी थी। उसने भी नेटवर्क खड़ा कर लिया था। इंदूबाला किस नेटवर्क से जुड़ी थी, इस बारे में एसओजी जानकारी जुटा रही है।
जेईएन भर्ती परीक्षा में शिक्षक गिरफ्तार
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जेईएन भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार राजेंद्र यादव, हर्षवर्धन मीणा, शिवरतन मोट और राजेंद्र उर्फ राजू को एसओजी ने अब पेपर लीक में गिरफ्तार किया है। इंदूबाला और जगदीश के साथ चारों को भी बुधवार को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है। भर्ती हुए 14 एसआई भी 6 दिन के रिमांड पर चल रहे हैं।