नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का समापन शिक्षक बालकों का चरित्र निर्माण कर आदर्श नागरिक तैयार करें
नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का समापन शिक्षक बालकों का चरित्र निर्माण कर आदर्श नागरिक तैयार करें

सीकर : स्काउट भवन में आयोजित लक्ष्मणगढ़ एवं नेछवा ब्लॉक के नवनियुक्त शिक्षकों के 5 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विद्याधर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शिविर में विभिन्न राजकीय विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को दक्षता सम्वर्धन कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विद्याधर शर्मा ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं कों पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य के साथ साथ बालकों के चरित्र निर्माण द्वारा आदर्श नागरिक तैयार करने का आव्हान किया।
प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की अवधारणा, विभागीय संरचना, बुनियादी ढाँचा, कक्षा प्रबन्धन, शिक्षण पद्धतियाँ, शिक्षा में नवाचार, परिषदीय परीक्षा प्रणाली, खेल, स्काउट, एनसीसी, अवकाश सम्बन्धी, शिक्षण आदि के सम्बन्ध में मुख्य संदर्भ व्यक्ति डॉ हरिकृष्ण ताखर, कैलाश शर्मा, दीनदयाल शर्मा एवं कमलेश शर्मा द्वारा विस्तार से चर्चा की गई । शिविर प्रभारी श्रीपाल ढाका ने नवीन शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय सेवा में कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी। आरपी सुरेश कुमार भास्कर द्वारा शिविर के शैक्षिक सत्रों के प्रबोधन के दौरान तत्स्थलीय मार्गदर्शन प्रदान कर संभागियों की शंकाओं का निराकरण किया गया।