पर्यावरण चेतना का भाव जगाकर ही पर्यावरण का संरक्षण संभव है, युवाओं को अपनी भूमिका को समझना होगा – राहुल गौड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : एसएफडी ( विकासार्थ विद्यार्थी ) के द्वारा पर्यावरण चेतना व संरक्षण युवाओं की भूमिका विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला संयोजक पंकज सैनी ने बताया कि टैगोर पीजी महाविद्यालय, गुढागौड़जी में आयोजित संवाद कार्यक्रम विकासार्थ विद्यार्थी के अखिल भारतीय प्रमुख राहुल गौड़ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत ने की।
एसएफडी ( विकासार्थ विद्यार्थी ) के प्रमुख राहुल गौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को अपने मन में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की चेतनाk को जागृत करना होगा, क्योंकि आज पर्यावरण की समस्याएं चारों और से बढ़ रही हैं उनके समाधान का मार्ग युवाओं के माध्यम से ही संभव है।
डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के विषय को गंभीरता से लेना होगा तभी आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ जलवायु में अपना जीवन यापन कर पाएंगी।
संवाद कार्यक्रम में एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री शमशेर सिंह चौहान, नितेश तिवारी, देवेन्द्र शेखावत, शिवम सक्सेना, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सोनी समेत सैकड़ो छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।