कर्मचारी के बेटे को आठ साल बाद मिली नौकरी:कंपनी में काम करते समय हादसे का शिकार हुए थे, बोल्डर के नीचे आने से टूट गई थी कमर
ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना के कठिन प्रयासों से पीड़ित श्योराम गुर्जर के बेटे गौरव को मिली नौकरी ।

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट की टीसीएल कंपनी में काम करने वाले खेतड़ी निवासी श्योराम गुर्जर बोल्डर के नीचे दबने से घायल हो गए थे। आठ साल तक कंपनी ने उसकी सुध नही ली। इसके बाद ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रयासों के चलते आठ साल बाद निजी कंपनी ने श्योराम गुर्जर को नौकरी पर रखा।
ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना ने बताया कि केसीसी प्रजोक्ट के अधीन कार्य करने वाली टीसीएल ठेका कंपनी का काम खेतड़ी खदान में चल रहा था। मानोता निवासी श्योराम गुर्जर भी खेतड़ी खदान में काम करता था। 27 नवंबर 2015 को रात के समय एक लूट पत्थर के नीचे श्योराम गुर्जर दब गया। बड़े बोल्डर के नीचे दबने से श्योराम गुर्जर की कमर टूट गई थी। श्योराम गुर्जर ने काफी उपचार करवाया, लेकिन वह पुरी तरह से ठीक नहीं हुआ। उपचार के दौरान उसने अपनी जमा सारी पूंजी खर्च कर दी, लेकिन आराम नही मिला और न ही कंपनी ने कोई सहयोग किया।
कर्मचारी श्योराम चारपाई पर ही अपना जीवन यापन कर रहा है। करीब दो साल तक टीसीएल कंपनी श्योराम को भरण पोषण के लिए दिया करती थी, लेकिन टीसीएल कंपनी का कार्य खत्म होने के बाद वह चली गई। उसके बाद श्योराम के परिवार पर मानो समस्याओं का पहाड़ ही टूट पड़ा। कर्मचारी श्योराम अपने घर में अकेला ही कमाने वाला था। गुर्जर के परिवार की हालत को देख कर ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सिराधना ने केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्य कर रही एसके खेतान कंपनी के जीएम संजय सिंह को घटना से अवगत कराया और श्योराम के बेटे को नौकरी पर रखने के लिए कहा। कंपनी के जीएम संजयसिंह ने श्योराम गुर्जर के बेटे को नौकरी पर रखने को तैयार हो गए। एसके खेतान कंपनी के जीएम संजयसिंह ने पीडी बोहरा महाप्रबंधक (खदान) व ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना के द्वारा श्योराम गुर्जर के बेटे गौरव को नौकरी का ज्वॉइन करवाया है।