[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ककराना से गढलाकला तक सड़क की मिली स्वीकृति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ककराना से गढलाकला तक सड़क की मिली स्वीकृति

सड़क की लागत राशि 44 लाख 85हजार पढ़ा जावे।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : ग्राम पंचायत ककराना से गढलाकला तक 1.45 किलोमीटर लम्बी एवं 44 लाख 85 हजार की लागत से बनने वाली डामरीकृत पक्की सड़क की राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत ककराना सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी ने बताया कि कई वर्षों से इस खराब मार्ग से दोनों गांवों के ग्रामीण बहुत ही परेशान होते थे।इस सड़क को बनवाने के लिए उच्च अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के पास अनेक बार ज्ञापन देकर प्रयास किए गए , आखिर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के प्रयास से अब जाके इस सड़क की स्वीकृति मिली है।

सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार नागर मल सैनी, बोदूराम सैनी, रामचंद्र, जोधराज, पूर्व सरपंच उमराव भडाणा, रतनलाल गुर्जर, बनवारी लाल शर्मा, गोर्धन लाल योगी, सेवानिवृत्त गिरदावर हीरालाल, बजरंग सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच नंदकिशोर अग्रवाल, नागर मल गुड़ा वाले, मक्खन लाल, बनवारी लाल बाघोलीवाले, गढलाकला के सोसायटी अध्यक्ष कप्तान जय सिंह, अमरचंद, मनफूल सिंह, श्रीराम सहित अनेकों ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,लोक निर्माण विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का दोनों गांवों के ग्रामीणों ने आभार जताते हुए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया है।

Related Articles