बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक
लघु ऋण योजनाओं के लिए एमएसएमई क्षेत्र पर फोकस करेंगे: कलक्टर

नीमकाथाना : जिले में विभिन्न रोजगार प्रोत्साहन योजनाओं, कृषि तथा गैर-कृषि कार्यों के लिए नाबार्ड सहित अन्य बैंकों की लघु ऋण योजनाओं के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र पर फोकस किया जाएगा. बैंक प्रतिनिधियों, अधिकारियों और अन्य हितधारकों के बेहतर समन्वय से इस नवगठित जिले में लघु ऋण योजनाओं के माध्यम से अच्छे परिणाम मिल सकेंगे.
मेहरा सोमवार को कलक्टर कार्यालय में बैंकर्स की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में एमएसएमई क्षेत्र में प्रगति की अपार संभावनाएं हैं. इसके लिए बैंक अधिकारी पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर भविष्य के लक्ष्य तय करके योजना तैयार करें.
भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक दिनेश यादव ने बताया कि जिले में विभिन्न बैंकों की लगभग 160 शाखाएं हैं, जिनके माध्यम से कई योजनाओं के लिए छोटे-छोटे ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने जिला स्तरीय समीक्षा समिति का एजेंडा भी पेश किया. नीमकाथाना जिले के लीड (अग्रणी) बैंक अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक के राजेंद्र कुमार वर्मा सहित कई बैकों के अधिकारियों ने अपने-अपने बैंक के बारे में जानकारी दी.
राजीविका मिशन के प्रतिनिधि ने बताया कि मिशन के तहत जिले में 1,327 महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरुद्ध लक्ष्य से अधिक विभिन्न बैंकों के जरिए 1,682 सहायता समूहों का गठन कर ऋण जारी कर दिए गए हैं.
अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार ने शहरी क्षेत्रों में लघु ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया. जिला परिषद् के एसीईओ मुरारीलाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.