खेतड़ी विधानसभा में 23 सड़कें स्वीकृत:निर्माण में 9 करोड़ रुपए होंगे खर्च, लंबे समय से थी लोगों की मांग
खेतड़ी विधानसभा में 23 सड़कें स्वीकृत:निर्माण में 9 करोड़ रुपए होंगे खर्च, लंबे समय से थी लोगों की मांग

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : प्रदेश सरकार ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में मिसिंग लिंक श्रेणी की 23 सड़कों के लिए लगभग 9 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सड़कों का निर्माण कार्य होने से क्षतिग्रस्त सड़कों से हो रही परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा।
विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर झेरवा स्कूल से सवाई चनेजा के घर तक दो किलोमीटर सड़क के लिए 60 लाख रुपए, जसरापुर के खात्लवाली जोहड़ी से कोठी वाले बालाजी चारावास सीमा तक एक किलोमीटर के लिए 39 लाख रूपए, तिहाडा मुख्य सड़क बुरावाली घाटी से साध बाबा के मंदिर तक डेढ़ किलोमीटर के लिए 45 लाख रुपए, जमालपुर में भोमिया मंदिर से हरियाणा सीमा तक ढाई किलोमीटर के लिए 75 लाख रुपए, टीबा में शहीद शयोराम खेल मैदान से सरकारी स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर के लिए 41 लाख रुपए, मानोता कला में कन्या पाठशाला से हरिराम चनेजा के घर तक पचास मीटर के लिए 15 लाख रुपए, लीलावाली ढाणी (दुधवा) में छाजू के घर से फूलाराम कावर के घर तक एक किलोमीटर के लिए 30 लाख रुपए, मोडकी मुख्य सड़क से ढाणी कुड़ी तक डेढ़ किलोमीटर के लिए 45 लाख रुपए, बसंत विहार (खरखड़ा) से मंजीत खां के घर तक पांच सौ मीटर के लिए 15 लाख रुपए, ढाणी चिमनवाली (रोडासर तातीजा) बाबाजी का कुआं से हनुमान के घर तक एक किलोमीटर के लिए 30 लाख रुपए, देवता में ढाणी खटाणा से जीता का बास डेढ़ किलोमीटर के लिए 45 लाख रुपए, गांव बुरका मुख्य सड़क से सैलसली की ढाणी (शिव मंदिर) तक पांच सौ मीटर के लिए 15 लाख रुपए, बागोर में तीन किलोमीटर के लिए 56.160 लाख रुपए, सफेरागुवार से सुनारी तक तीन किलोमीटर के लिए 40 लाख रुपए, स्टेट हाइवे 13 से सरदारपुरा तक डेढ़ किलोमीटर के लिए बीस लाख रुपए, चिचडोली से रुपा का बास तक ढाई किलोमीटर के लिए 35 लाख रुपए, रवां से खातीपुरा ढाई किलोमीटर के लिए 33 लाख रुपए, सरदारपुरा से ढाणी धीमा तक 2.75 किलोमीटर के लिए 37 लाख रुपए, मोड़ी में सवा किलोमीटर के लिए 16 लाख रुपए, ठाठवाडी से ढोसी तक एक किलोमीटर के लिए 15 लाख रुपए, माधोगढ़ पदेवा से दलेलपुरा सफेरागुवार चिचडोली तक 9 किलोमीटर के लिए एक करोड़ 21 लाख रुपए तथा माधोगढ़ पदेवा से दलेलपुरा सफेरागुवार चिचडोली तक ढाई किलोमीटर के लिए 33 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।