महाशिवरात्रि पर मंदिर की चारदीवारी का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
सिंधाना : कस्बे की पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर शक्ति स्वरूप शिव मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया।
महंत ओमदास महाराज ने बताया कि बाबा स्वरूपनाथ पर्वत पर शुक्रवार को मेले का आयोजन हुआ। मेला कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया। शाम को कुश्ती संयोजक सवाईसिंह सिराधना केसीसी माइंस उपप्रबंधक के नेतृत्व में 100 रुपए से लेकर 51 सौ रुपए की कुश्ती दंगल करवाई गई। कुश्ती दंगल में हरियाणा व राजस्थान के पहलवानों ने भाग लिया। अतिथियों ने कुश्ती दंगल के विजेता पहलवानों को नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। केसीसी माइंस प्रबंधक सवाई सिंह सिराधना की ओर से बनाई गई मंदिर प्रागंण की चारदीवारी का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता थे, जबकि अध्यक्षता ओमदास महाराज ने की। मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय लोकगायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
केसीसी माइंस प्रबंधक सवाई सिंह सिराधना के द्वारा शिव मंदिर के सामने की सड़क, सीढ़ी का रास्ता, रेलिंग, मंदिर प्रागंण व कुश्ती अखाड़ा की चार दिवारी का निर्माण करवाया गया। श्यामसुंदर मीणा ने रैफरी की भूमिका निभाई। रामप्रताप मीणा, विनोद गुप्ता,
कैलाश मीणा, अनील, गणेश गुर्जर, शेरसिंह पहलवान ढाणी हुक्मा, श्यामसुंदर मीणा, विक्की मीणा, बाबूलाल मीणा, ओमप्रकाश नेहरा, जेपी भारद्वाज, प्रवेंद्र शर्मा, संतोष सैनी, नरेश राजोरा, अमीलाल जांगिड़, डॉ. बृजेश जांगिड़, पवन डैला, भादरमल राजोरा, नरेश चौधरी मौजूद थे।