[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिता की याद मे  दुर्गा माता मंदिर में चढ़ाया 11 किलो का पीतल का घंटा   


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिता की याद मे  दुर्गा माता मंदिर में चढ़ाया 11 किलो का पीतल का घंटा   

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा       

खेतड़ी : क्षेत्र के समाजसेवी श्री बालाजी लाफिंग ग्रुप के प्रधान संरक्षक विश्वंभर लाल शर्मा पूर्व वरिष्ठ अध्यापक बीलवा वाले  के द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय श्रीनिवास शर्मा बीलवा वाले की याद को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए कस्बे मे संतो की तपोस्थली झोझू धाम के गुलाब गिरी महाराज धाम परिसर के नव निर्मित मां दुर्गा माता के मंदिर में करीब 11 किलो का पीतल का घंटा आज शिवरात्रि के महापर्व के दिन मंदिर को भेंट किया।

जिसकी आज मंदिर के महन्त भगवत गिरी महाराज के सानिध्य में तथा पंडित राधेश्याम शर्मा जसरापुर वाले के द्वारा पूर्ण मंत्रोचार द्वारा घंटे की पूजा अर्चना कर ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक झोंझू के नेतृत्व में माता रानी को चढ़ाया गया। गौरवतलब है कि शर्मा के पिताजी श्रीनिवास शर्मा का 25 फरवरी 2024 को स्वर्गवास हो गया था। जिनके अभी 12 दिन पूरे नहीं होने के कारण गुरुजी की अनुपस्थिति में यह घंटा अशोक झोझु के द्वारा मंदिर के महंत भागवत गिरी महाराज को भेंट किया गया। इसके साथ ही आज महापर्व के अवसर पर धाम परिसर के शिव मंदिर में मंदिर की तरफ से भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक भी किया गया।

इस अवसर  ग्रुप के संस्थापक सदस्य अनिल नालपुरिया, वरिष्ठ नागरिक प्रभाती लाल कुमावत, संतोष देवी कुमावत, पवन कुमावत, प्रीतम सैनी, संदीप कुमावत, दीपांशु सैनी, जानेश सैनी, ‌ जितेंद्र नायक सहित अनेक गणमान्य लोग एवं भक्त उपस्थित थे।

Related Articles