अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ड्राईविंग टेस्ट पास महिला अभ्यर्थीयों को मिले उपहार में हेलमेट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ड्राईविंग टेस्ट पास महिला अभ्यर्थीयों को मिले उपहार में हेलमेट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा
खेतड़ी : परिवहन कार्यालय खेतड़ी में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव की अध्यक्षता मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर परिवहन आयुक्त राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार ड्राइविंग टेस्ट पास करने वाली महिलाओं व छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ निःशुल्क आईएसआई मार्क का हेलमेट दिया गया। परिवहन जिला अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि महिला दिवस पर नौ बेटियों सपना, मोनिका, सरोज कुमारी, अफसाना,विनीता कुमारी, राजेश,अंजू कुमारी, प्रियंका मिश्रा, उर्मिला कुमारी को लाइसेंस दिए गए व बेटियों की सुरक्षा के लिए हेलमेट भी निःशुल्क दिए गए। उन्होंने बताया कि जीवन बहुत अनमोल है इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट भी लगाए व ट्रैफिक नियमों का पालन करें।