जसरापुर : मानोता जाटान के हनुमान मंदिर के पास धर्मशाला में डॉक्टर राशिद खान के नेतृत्व में बुधवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। डॉक्टर खान ने बताया शिविर में कई लोगों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरण की गई।
सरपंच बहादुरमल मेघवाल, पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझरिया, सभाचंद्र ढाका, सरदार सिंह रामकुमार स्वामी, विकास ढाका, जुगलाल शर्मा, गुरदयाल सिंह अध्यापक, लक्ष्मण सिंह शेखावत, चंदगीराम ठेकेदार, पृथ्वी सिंह शेखावत, रामनिवास झाझरिया, रामजस जांगिड़, मेजर मोहर सिंह, मक्खन लाल महला, मोहिनी देवी, ग्यारसी देवी, मीरा देवी, पतासी देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।