नरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान नरेगा श्रमिकों को दी मतदाता जागरूकता जानकारी
नरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान नरेगा श्रमिकों को दी मतदाता जागरूकता जानकारी

चूरू : सुजानगढ़ विकास अधिकारी जुगलकिशोर ने बुधवार को गुलेरिया ग्राम पंचायत के गुलेरिया तथा देवाणी की नरेगा साइटों का निरीक्षण किया गया तथा नरेगा श्रमिकों को मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी दी।
बीडीओ जुगल किशोर ने नरेगा श्रमिकों से कहा कि ग्रुप वाइज टास्क पूरे करें तथा नरेगा कार्यों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपादन किया जाए। नरेगा मेट के निर्देशन में नरेगा कार्यों का समुचित संपादन किया जाए।
उन्होंने इस अवसर पर लोकसभा आम चुनाव -2024 के लिए आम नागरिकों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए मनरेगा में साइट पर आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई तथा सी -विजिल, वोटर हेल्पलाइन एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कनिष्ठ सहायक भंवरलाल मेघवाल सहित नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।