पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन, बोले- जल्द समाधान नहीं किया तो शुरू होगा आंदोलन
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन, बोले- जल्द समाधान नहीं किया तो शुरू होगा आंदोलन

नीमकाथाना : नीमकाथाना ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी के ढाणी बुधसिंह के ग्रामीणों ने ढाणी में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग नीमकाथाना में विरोध प्रदर्शन कर सहायक अभियंता बलबीर सैनी को ज्ञापन दिया।
पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि ढाणी बुधसिंह में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी का निर्माण भी अधूरा है, ट्यूबवेल से टंकी तक डाली की पाइपलाइन भी अधूरी है और ट्यूबवेल में पाइप मोटर के कमी के कारण वह भी चालू नहीं हुई है। इसके अलावा जलदाय विभाग की ओर से की हुई एक अन्य ट्यूबवेल की गहराई कम होने के कारण पानी नहीं आ रहा है। इसलिए ढाणी में पानी की भयंकर समस्या होने के कारण जल जीवन मिशन योजना का काम पूरा कर पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जाए। ग्रामीणों ने कहा कि पानी की समस्या की ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण लामबंद होते हुए आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
इस दौरान ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी पूर्व सरपंच गोपाल सैनी, वार्ड पंच कालू, नाहरसिंह, नंदसिंह, मदनसिंह, भंवरसिंह, नरेंद्रसिंह, सरदारसिंह, मनोहर सिंह, जगदीशसिंह, पुरु सिंह, रेवतसिंह और भंवरसिंह सहित आदि ग्रामीण मौजूद थे।