चिड़ावा उप जिला अस्पताल में लपका गिरोह और मिलीभगत वाले स्टॉफ पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला कलेक्टर की अस्पताल विजित के बाद एसडीएम ने मीटिंग कर दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : चिड़ावा अस्पताल में निजी लैब संचालकों द्वारा मरीजों को अस्पताल से बाहर ले जाकर उनकी जांचे निजी जांच लैब से करवाने के मामले संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की तैयारी की है। बुधवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के विजित के बाद मिले निर्देश सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, उप जिला अस्पताल पीएमओ डॉ सुमनलता और बीसीएमओ डॉ तेजपाल कटेवा की एसडीएम बृजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में अस्पताल की अस्पताल की व्यवस्थाओ को सुधारने के अहम निर्णय लिऐ गए। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में निजी लैब का कोई भी व्यक्ति मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी जरूरत पड़ने पर लेब का लाईसेंस रद कर सीज करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। साथ ही अस्पताल के स्टॉफ की मिली भगत अथवा संदिग्ध भूमिका मिलने पर स्टॉफ के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एविडेंस जुटाकर कार्यवाही की जायेगी।
इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने उप जिला अस्पताल चिड़ावा का निरीक्षण किया जिसमें कनिष्ठ सहायक संजय कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार जागिड़ अनुपस्थित मिलने पर नोटिश जारी किया। इसके बाद सीएमएचओ ने पीएचसी नरहड़ का निरीक्षण किया और वहा की समस्या सुनी।