राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनू में समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनू में समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शिविर का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एव आबूसर सरपंच रोहिताश थाकन एवं संस्थान प्रधानाचार्या मोतीलाल अलारिया द्वारा सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर सरपंच थाकन ने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला एवं इसे नेक कार्य बताया ,साथी उन्होंने संस्थान के लिए हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा । कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य मोतीलाल आलड़िया ने संस्था में छात्रों की प्रवेश संबंधित, संचालित अभियांत्रिकी शाखाओं के संबंध व संस्थान की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया । इस अवसर पर समर्पण टीम के द्वारा सरपंच रोहिताश थाकन एवं प्रधानाचार्य मोतीलाल अलारिया का पुष्पमाला पहनकर एवं राधा कृष्ण का छायाचित्र भेंट कर स्वागत किया गया। संस्थान की तरफ से गौतम, प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस के द्वारा सरपंच थाकन का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार, प्रवक्ता गणित के द्वारा किया गया। संचालन के दौरान दीपक कुमार ने छात्रों को रक्तदान के बारे में विस्तार से बताया एवं अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर संस्थान के रुडसिंह, अरविंद कुमार, महावीर प्रसाद, अनिल जांगिड़, मोहित सिंह, अतुल पचार, दिनेश घासोलिया, अशोक जांगिड़, सत्य प्रकाश ढाका, नवीन सैनी, अनूप कुमार, इमरोज, रिजवान खान, मौज सीगड़, आशा वर्मा, ईशा अलारिया, अर्पिता कुमारी, रिचा सिंघल, शैलजा चौधरी, प्रियंका चौधरी साथ ही समर्पण टीम के कर्मवीर सिंह, प्रमोद कुमार, मेडिकल टीम के डॉ अतुल कुमार मीणा (MOIC), आकिब जावेद (काउंसलर), अविनाश किरोड़ीवाल (नर्सिंग ऑफिसर), राहुल लुनिया (एलटी), मनोज नेहरा (नर्सिंग ऑफिसर), आदि उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 30 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ।