[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला पर्यावरण सुधार समिति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला पर्यावरण सुधार समिति

जिला पर्यावरण सुधार समिति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

चिड़ावा : निकटवर्ती ग्राम किठाना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान महिला जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की उपसरपंच गीता देवी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजेश मीणा ने कहा कि भारत की महिलाएं सशक्त है। सिर्फ उन्हें अपनी ताकत पहचाने की आवश्यकता है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपने कीर्तिमान स्थापित कर रही है चाहे वह उद्योग हो व्यापार हो खेल हो राजकीय कार्य हो राजनीति हो हर क्षेत्र में महिलाओं का अपना अलग वर्चस्व है। ग्रामीण महिलाओं के लिए भारत व राज्य सरकार ने अनेकों लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ उठाकर महिलाएं और सशक्त और मजबूत बन सकती हैं। कार्यक्रम में सुल्तान पुलिस थाने से वंदना ने बताया कि महिलाओं के लिए हर हाल में राजस्थान पुलिस तत पर है प्रत्येक थाने में महिला डेस्क का संचालन किया जा रहा है। किसी भी आपदा की स्थिति में आप 100 नंबर डायल करें हमारी पुलिस आपके समक्ष उपस्थित रहेगी सुल्ताना थाना से ही मुकेश ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन RJ साक्षी शर्मा ने किया कार्यक्रम में सपना कुमारी, आरती शर्मा, कुमारी मोनिका व गांव के अनेक गणमान्य लोग व सैकड़ो महिलाएं उपस्थिती थी। इस अवसर पर बहुत ही अधिक प्रेम स्नेह और आपसी समझ और सामंजस्य रखने वाली 6 सासू – माँओं का उनकी सुपुत्र बहूओं द्वारा नाबार्ड की सौजन्य से शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

Related Articles