सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड:एनआईए को चालान के लिए 90 दिन का अतिरिक्त समय
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड:एनआईए को चालान के लिए 90 दिन का अतिरिक्त समय

जयपुर : शहर के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए कोर्ट ने मामले की जांच एजेंसी एनआईए को चालान पेश करने के लिए 90 दिन का अतिरिक्त समय मंजूर किया है। कोर्ट ने कहा कि आईओ ने मामले के षडयंत्र में अन्य संदिग्ध लोगों की भागीदारी होने का अंदेशा जताया है और इसकी तफ्तीश बाकी है।
वहीं वैज्ञानिक तौर पर भी साक्ष्य इकट्ठे करने हैं और इनका अनुसंधान भी होना है। यह मामला राष्ट्रीय महत्व के अपराध से जुड़ा हुआ है और ऐसे में अपराध की प्रकृति को देखते हुए विधिक प्रावधानों के अनुसार एनआईए को 90 दिन का अतिरिक्त समय देना न्यायोचित होगा। ऐसे में अब एनआईए को चालान के लिए कुल 180 दिन का समय मिल चुका है।
दरअसल एनआईए ने कोर्ट में अर्जी दायर कर इस केस में अनुसंधान पेंडिंग रहने का हवाला देते हुए कोर्ट से चालान पेश करने के लिए और समय देने का आग्रह किया था। गौरतलब है कि श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर 2023 को गोगामेड़ी व नवीन शेखावत की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर व पूजा सैनी को गिरफ्तार किया था।