[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्या भाजपा में जाएंगी कांग्रेस की जयपुर हेरिटेज मेयर:पार्षदों को लालच देने का आरोप, बोलीं- पूर्व बड़बोले मंत्री ने रचा पूरा षड्यंत्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

क्या भाजपा में जाएंगी कांग्रेस की जयपुर हेरिटेज मेयर:पार्षदों को लालच देने का आरोप, बोलीं- पूर्व बड़बोले मंत्री ने रचा पूरा षड्यंत्र

क्या भाजपा में जाएंगी कांग्रेस की जयपुर हेरिटेज मेयर:पार्षदों को लालच देने का आरोप, बोलीं- पूर्व बड़बोले मंत्री ने रचा पूरा षड्यंत्र

जयपुर : जयपुर नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने बीजेपी में जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में ही हूं। इसी नाते साधारण सभा की बैठक भी ले रही हूं। खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को भी उन्होंने नकार दिया है।

वो कहती हैं- मैं हर मुद्दे पर बहस करने को तैयार हूं। वैसे भी जिस पूर्व बड़बोले मंत्री ने मेरे खिलाफ यह साजिश रची थी। सिविल लाइंस की जनता ने चुनाव में उसे जवाब दे दिया है। बूचड़खानों को लेकर कहती हैं- इससे शहर बदसूरत हो रहा। इसलिए टास्क फोर्स बनाई गई है।

मुनेश गुर्जर से हमार मीडिया कर्मी ने तमाम पहलुओं पर बात की, पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश…

सवाल – पार्षदों का आरोप है कि साधारण सभा के एजेंडे आपने मनमर्जी से तैयार किए हैं। आम पार्षदों से उनकी राय या सुझाव नहीं पूछा गया?
जवाब –
 साधारण सभा में पार्षदों द्वारा ही एजेंडे रखे गए हैं। उन्हीं के मुद्दों को ध्यान में रख इस बार साधारण सभा में चर्चा की जाएगी। चाहे वह सफाई कर्मचारियों का मुद्दा हो या फिर वाल्मीकि समाज के छात्रों के लिए स्कूल का मुद्दा हो। सभी मुद्दे पार्षदों की राय पर ही साधारण सभा की बैठक में एजेंडे के तौर पर शामिल किए गए हैं।

सवाल – स्कूलों का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखने का प्रस्ताव, तो क्या बीजेपी में जाने की तैयारी शुरू कर दी है?
जवाब –
 यह सुझाव भी पार्षदों से ही मुझे मिला था। इसे मैंने साधारण सभा की बैठक में शामिल करने का फैसला किया है। मेरा उद्देश्य तो सिर्फ इसमें इतना था कि उन स्कूलों का जीर्णोद्धार हो जाए।

उन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी सुविधा मिलनी शुरू हो जाए। इन स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे वाल्मीकि समाज के हैं। इनके माता-पिता जयपुर की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।

वैसे रही बात बीजेपी जॉइन करने की तो फिलहाल मैं कांग्रेस पार्टी से ही मेयर हूं। चर्चाएं कुछ भी हो सकती हैं। उन्हें रोका नहीं जा सकता है। हाल-फिलहाल में कांग्रेस में ही हूं। बतौर कांग्रेस मेयर ही मैं साधारण सभा की बैठक में हिस्सा लूंगी।

निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर।
निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर।

सवाल – नगर निगम के सालाना बजट को आपने बिना पार्षदों से चर्चा किए ही सरकार के पास भिजवा दिया। इसका क्या कारण था?
जवाब –
 नियमों के तहत 15 फरवरी तक मुझे बजट सरकार के पास भेजना था। उस वक्त लोकसभा और विधानसभा भी चल रही थी। साधारण सभा की बैठक का आयोजन करना संभव नहीं था।

उस वक्त किसी पार्षद ने साधारण सभा की बैठक करने को लेकर कोई मांग भी नहीं उठाई। ना ही बजट पर चर्चा करने की बात कही। लेकिन अब भी देर नहीं हुई है।

मैं पूरी कोशिश करूंगी कि अगले बजट को लेकर साधारण सभा की बैठक में चर्चा हो। ताकि पार्षद अपने विचार रख सकें। निगम के कुछ पार्षद तो इतने लापरवाह हैं कि साधारण सभा की बैठक को लेकर भी एक दिन पहले प्रस्ताव दे रहे हैं। जबकि उन्हें पता है नियमों के तहत प्रस्ताव काफी पहले आयुक्त या फिर मेयर को देने होते हैं।

सवाल – कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों ने आप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस कभी भी आपको गिरफ्तार कर सकती है। आपका मेयर पद फिर से जा सकता है। क्या इस बात को लेकर आपको डर लगता है?
जवाब –
 मेरे साथ जो षड्यंत्र हुआ था, उसका जवाब सिविल लाइंस और जयपुर की जनता ने चुनाव में दिया था। सिविल लाइंस की जनता ने षड्यंत्र रचने वाले को नकार दिया। यह जनता ही है, जो किसी को भी अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर ले जाने के काबिल है।

सवाल – आपके खिलाफ किसने और क्यों षड्यंत्र रचा था?
जवाब –
 पूर्व सरकार के मंत्री थे। उन्होंने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा था। जब मैं मेयर बनी तो कुछ महीने बाद ही उन्होंने मेरे खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू करवा दिया था। मुझे हटाने के लिए उन्होंने काफी कोशिश की थी।

कभी पार्षदों से साइन करवाए। कभी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की थी। लेकिन उनकी सोची-समझी साजिश को जनता समझ गई। इसका उन्होंने बखूबी जवाब भी दिया।

वैसे भी मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो किसी को गिराकर ऊपर जाऊं। मैं खुद की लंबी लकीर खींचने में विश्वास रखती हूं। मैं जयपुर की जनता की सेवा करने के लिए इस पद पर हूं। जब तक सुदर्शन चक्र वाला चाहेगा तब तक मैं यहां रहूंगी जिस दिन वह नहीं चाहेगा। मैं खुद ब खुद इस पद को छोड़ चली जाऊंगी।

नगर निगम के सालाना बजट में पार्षदों को इलेक्ट्रिक वाहन देने का फैसला भी लिया गया है।
नगर निगम के सालाना बजट में पार्षदों को इलेक्ट्रिक वाहन देने का फैसला भी लिया गया है।

सवाल – भाजपा पार्षदों का आरोप है कि नाराज पार्षदों को मनाने के लिए आप उन्हें इलेक्ट्रिक गाड़ी देने का लालच दे रही हैं?
जवाब –
 यह प्रस्ताव पार्षदों की ओर से ही मेरे पास आया था। अगर किसी भी पार्षद को इलेक्ट्रिक गाड़ी नहीं चाहिए। वह ना लें, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। वैसे भी यह प्रस्ताव साधारण सभा की बैठक में रखा जाएगा। अगर यह प्रस्ताव पास भी हो गया तो मैं चाहूंगी जो भी पार्षद यह चाहते हैं कि उन्हें गाड़ी नहीं मिले। वह लिखकर एक लेटर दे दें ताकि उन्हें गाड़ी नहीं दी जाए।

सवाल – बूचड़खाने और अवैध मीट की दुकानों को हटाने के लिए टास्क फोर्स की जरूरत क्यों पड़ गई?
जवाब –
 जयपुर के परकोटे को घूमने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इस क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी हैं। ऐसे में यहां पशुओं की स्लॉटरिंग नहीं होनी चाहिए।

इसका काम करने वाले लोग इसका कचरा जहां-तहां फेंक देते हैं। इससे शहर बदसूरत हो रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पशुओं की स्लॉटरिंग चैनपुरा में है। इसलिए टास्क फोर्स का गठन किया है।

सवाल – 3 साल बाद नगर निगम साधारण सभा की बैठक तो कर रहा है। लेकिन अब तक समितियां क्यों नहीं बनीं?
जवाब –
 समितियों का गठन करने का पावर राजस्थान सरकार के पास है। जब मैं मेयर बनी तो 90 दिन मेरे पास भी समितियों के गठन का पावर था। तब समितियों का गठन नहीं हो पाया।

ऐसे में अब जब भी सरकार चाहेगी, समितियों का गठन कर सकती है। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। बल्कि, मैं तो खुद सरकार को समितियों के गठन के लिए पत्र लिखूंगी।

ताकि नगर निगम का काम और ज्यादा आसानी से हो सके। हर काम को कराने के लिए एक मॉनिटर करने वाला जनप्रतिनिधि मौजूद होना बेहद जरूरी है। क्योंकि काम बंट जाएगा तो और ज्यादा अच्छे से होगा।

सवाल – आपके हिसाब से पूर्व कांग्रेस और वर्तमान बीजेपी सरकार में कौन ज्यादा बेहतर है?
सवाल –
 अभी जो नई सरकार बनी है। वह काफी अच्छा काम कर रही है। मुख्यमंत्री से लेकर यूडीएच मंत्री तक सभी लोग चाहते हैं कि जयपुर विश्व पटल पर अपना नाम रोशन करे। इसीलिए मुझे सरकार और अधिकारी पूरा सहयोग कर रहे हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे दोनों सरकार में काम करने का मौका मिला। दोनों सरकार में मुझे पूरा सहयोग मिला है।

Related Articles