[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिव्यांग मां जहर लेकर थाने के सामने धरने पर बैठी:बेटी को बरामद करने की मांग; बहला-फुसलाकर ले गया था व्यक्ति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जालोरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिव्यांग मां जहर लेकर थाने के सामने धरने पर बैठी:बेटी को बरामद करने की मांग; बहला-फुसलाकर ले गया था व्यक्ति

दिव्यांग मां जहर लेकर थाने के सामने धरने पर बैठी:बेटी को बरामद करने की मांग; बहला-फुसलाकर ले गया था व्यक्ति

जालोर : नाबालिग बेटी को बरामद करने की मांग को लेकर जालोर में एक दिव्यांग मां जहरीला पदार्थ लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गई। पुलिसकर्मियों ने पहले उसे समझाया, नहीं मानी तो महिला कॉन्स्टेबलों ने उसके हाथ से जहर का डिब्बा छीन लिया। मामला जालोर के सायला थाना इलाके का है।

सायला थाना इंचार्ज रामेश्वर भाटी ने बताया- महिला की नाबालिग बेटी को थाना इलाके का एक आरोपी प्रवीण बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उसने लड़की के बालिग होने के फर्जी पेपर भी बनवा लिए थे। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन लड़की को कोर्ट के आदेश के बिना दस्तयाब नहीं कर सकते। कोर्ट से निर्देश मिलने पर आगे की कार्यवाही करेंगे।

महिला ने बताया- मैंने नाबालिग बेटी को आरोपी के घर से दस्तयाब कर सुपुर्द करवाने या सक्षम कोर्ट में पेश करने की मांग एसपी से की है। लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। मेरी बेटी को

उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र दुधमल जैन निवासी मेंगलवा (जालोर) बहला फुसलाकर ले गया था। उसने बेटी के बालिक होने के फर्जी दस्तावेज भी बना लिए थे। उसके खिलाफ सायला थाने में 12 जनवरी को केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी प्रवीण जैन ने फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाए थे। पुलिस ने प्रवीण को 12 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय जालोर में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस ने लड़की को आरोपी के घर दस्तयाब नहीं किया।

11 फरवरी को भी महिला धरने पर बैठी थी

इससे पहले भी 11 फरवरी को आरोपी के गांव में धरने पर बैठी थी। तब महिला ने मांग की थी कि फर्जी शादी करने के मामले में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। महिला जहर की बोतल के साथ धरने पर बैठी तो कुछ ही घंटों में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शनिवार को महिला दोबारा जहर की बोतल लेकर सायला थाने के आगे धरने पर बैठ गई। महिला ने करीब चार घंटे तक धरना दिया और जहर पीने की चेतावनी दी। इस पर थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने महिला से समझाइश की। महिला से पुलिस ने डिब्बा छीन लिया।

Related Articles