[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थ्रेसर मशीन में दुपट्‌टा फंसा, झटके से टूटी गर्दन:14 साल की लड़की की हुई मौत; फसल कटाई में मदद कर रही थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिरोही

थ्रेसर मशीन में दुपट्‌टा फंसा, झटके से टूटी गर्दन:14 साल की लड़की की हुई मौत; फसल कटाई में मदद कर रही थी

थ्रेसर मशीन में दुपट्‌टा फंसा, झटके से टूटी गर्दन:14 साल की लड़की की हुई मौत; फसल कटाई में मदद कर रही थी

रेवदर (सिरोही) : फसल कटाई के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से 14 साल की लड़की की मौत हो गई। मामला सिरोही जिले के रेवदर के सालोतरा गांव का है। रविवार शाम 5:15 बजे हादसा हुआ। मौके पर पहुंची रेवदर पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

रेवदर थाना एसएसआई दिनेश कुमार ने बताया- दत्तानी क्षेत्र के रेबारियों का गोलुआ सालोतरा गांव में अरंडी की फसल निकालने के लिए थ्रेसर मशीन चल रही थी। फसल कटाई में किसान जगमालराम देवासी की 14 साल की बेटी गीता मदद कर रही थी।

खेत में इसी थ्रेसर मशीन से टकराई गीता। गर्दन की हड्‌डी टूटने से उसकी मौत हुई।
खेत में इसी थ्रेसर मशीन से टकराई गीता। गर्दन की हड्‌डी टूटने से उसकी मौत हुई।

इस दौरान उसका दुपट्‌टा उड़कर चलती थ्रेसर मशीन में अटक गया। इससे जोरदार झटका लगा और गीता का सिर मशीन से टकरा गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन गीता को लेकर रेवदर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रेवदर अस्पताल के डॉ. मुकेश मीणा ने बताया कि थ्रेसर में कपड़े आने से बालिका गीता मशीन से टकराई, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और उसकी की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव सौंप दिया।

हादसे की जानकारी के बाद विधायक मोतीराम कोली, लखमाराम कोली, भाजपा नेता राजेन्द्र कोली समेत दर्जनों लोग रेवदर हॉस्पिटल पहुंचे।

बालिका गीता 14 साल की थी और वह सातवीं क्लास में पढ रही थी।
बालिका गीता 14 साल की थी और वह सातवीं क्लास में पढ रही थी।

मृतका के पिता जगमालराम देवासी ने बताया- मैं परिवार के साथ सालोतरा गांव में रहता हूं। यहां कृषि कुएं पर अरंडी की फसल निकालने के लिए थ्रेसर चल रहा था। गीता थ्रेसर से निकल रहे बीजों को इकट्ठा कर रही थी। तभी ट्रैक्टर से लगाए थ्रेसर के जॉइंट के पास झुकते ही उसका दुपट्टा मशीन में आ गया। इससे वह मशीन से टकराकर उसकी चपेट में आ गई और मौत हो गई।

जगमालराम ने बताया- मेरा पैतृक गांव दौलपुरा है। यहां से 5 किलोमीटर दूर सालोतरा गांव में खेत हैं। खेत मे ही मकान है। चार भाई-बहन में गीता सबसे छोटी थी। बड़े भाई बहन की शादी हो चुकी है।गीता से बड़ी एक बेटी 16 साल की है।

Related Articles