बैक लेकर दुकानदार पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, वारदात CCTV में कैद:गल्ले से 3000 रुपए निकाले; बोले- शॉप चलानी है तो मंथली 5 हजार देना
बैक लेकर दुकानदार पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, वारदात CCTV में कैद:गल्ले से 3000 रुपए निकाले; बोले- शॉप चलानी है तो मंथली 5 हजार देना

झुंझुनूं : किराना दुकानदार से स्कॉर्पियो में आए कुछ बदमाश रंगदारी मांगने लगे, छीनाझपटी की और मना करने पर मारपीट करने लगे। इसी दौरान दुकानदार को स्कॉर्पियो से कुचलने की भी कोशिश की गई। दुकानदार के पैर में चोट लगी। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। मामला झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना इलाके के इंद्रपुरा बस स्टैंड का है।
उदयपुरवाटी थाना इंचार्ज गोपाल लाल ने बताया- गुरुवार 29 फरवरी की रात 8.50 बजे के करीब इंद्रपुरा बस स्टैंड पर किराना दुकानदार धूड़ाराम पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। दुकानदार को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की। कार को बैक लेकर दुकानदार पर चढ़ा दी। घटना में धूड़ाराम के पैर में चोट लगी।
इंद्रपुरा निवासी धूड़ाराम पुत्र नोरंगराम ने अगले दिन 1 मार्च को उदयपुरवाटी थाने में इंद्रपुरा के ही रहने वाले आरोपियों विकास सैनी, अक्षय पुत्र फूलचंद, हिमांशु पुत्र कैलाश सैनी, आर्यन मेघवाल पुत्र विजेन्द्र मेघवाल, पकंज सैनी सहित 2-3 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

रिपोर्ट में धूड़ाराम ने बताया- मैं इन्द्रपुरा स्टैंड पर किराने की दुकान चलाता हूं। 29 फरवरी की रात 8ः40 बजे के करीब दुकान को बंद करने के लिए सामान अंदर रख रहा था। इस दौरान सफेद रंग की स्कार्पियो कार दुकान के पास आकर रुकी। कार में 5-7 युवक थे। दो युवकों ने कार से उतरकर दुकान से सामान लिया। पैसे मांगे तो मारपीट शुरू कर दी।
छीना-झपटी कर दुकान के गल्ले से 3 हजार रुपए निकाल लिए। धमकी दी कि दुकान चलानी है तो मंथली 5 हजार रुपए देने हाेंगे। उन्हें रंगदारी देने से मना किया तो कार मेरे ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद दुकानदार ने हो-हल्ला मचाया तो लोग जुट गए। इसके बाद आरोपी वहां से कार लेकर फरार हो गए। थाना इंचार्ज ने कहा- पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीम गठित कर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों ने उदयपुरवाटी थाने में विरोध प्रदर्शन किया और बदमाशों को गिरफ्तार कर गाड़ी सीज करने की मांग की है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।