सरदारशहर (चुरू) : सरदारशहर के शहरी क्षेत्र में पिछले 1 महीने से लगातार बाइक के चोरी हो रही थी। चोर शहर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों का लगातार फायदा उठा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को 8 बाइक बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के निर्देशन में शहरी क्षेत्र में चोरी हुई 8 बाइक बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में पहले एक नाबालिग को निरुद्ध किया है । जिसमें चूरू निवासी मोहम्मद इमरान (25) पुत्र युसुब खान तेली, वार्ड 3 के अब्बास काजी (21) पुत्र मुमताज काजी शहर के अशोक स्तंभ के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के ताल मैदान, राजकीय अस्पताल और ताल मैदान में लगे मेले के बाहर से अब्बास काजी और एक नाबालिग बाइक को चोरी करते थे और चूरू जाकर इमरान को दे देते थे। वहां से इमरान आगे बेच देता था। बाइक चोरी करने के बाद पहले बाइक को किसी सुनसान जगह पर खड़ा कर बाइक पर लगी हुई नंबर प्लेट को तोड़कर दूसरी नंबर प्लेट लगाते थे। वहीं पुलिस अब बाइक चोरी में शामिल अन्य चोरों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी।
पुलिस का कहना है कि बाइक चोरी करने वाले अन्य गिरोह का भी जल्द पता लगाकर शहर से चोरी हुई बाइक को जल्द बरामद किया जाएगा। वहीं बाइक बरामद करने में एएसआई हिम्मत सिंह,हेड कांस्टेबल प्रतापसिंह,कांस्टेबल नंदलाल डूडी और धर्मेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।