[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम विकास अधिकारी के सुसाइड मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार:तमिलनाडु के डोकण से पकड़ा, मानहानी का केस दर्ज कराने की धमकी देता था आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

ग्राम विकास अधिकारी के सुसाइड मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार:तमिलनाडु के डोकण से पकड़ा, मानहानी का केस दर्ज कराने की धमकी देता था आरोपी

ग्राम विकास अधिकारी के सुसाइड मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार:तमिलनाडु के डोकण से पकड़ा, मानहानी का केस दर्ज कराने की धमकी देता था आरोपी

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले की थोई थाना पुलिस ने चीपलाटा वीडीओ ललित कुमार की आत्महत्या मामले में दूसरे मुख्य आरोपी चीपलाटा गांव के पूर्व सरपंच बीरबलराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने वर्तमान सरपंच मनोज गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी गई। आरोपी बीरबल गुर्जर दिल्ली से हरिद्वार चला गया उसके बाद आरोपी जगह जगह बदल बदल कर फरारी काट रहा था। थोई थाना अधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया। घटना के बाद से ही आरोपी अपना फोन बंद कर घर से फरार हो गया था। मुखबिर और तकनीकी सहायता से आरोपी का पीछा कर बीरबलराम गुर्जर को तमिलनाडु के डोकण से दस्तयाब किया गया है।

यह था मामला

निदेशालय स्थानीय निधि अंकेक्षण की ऑडिट में चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप द्वारा 5 लाख 20 हजार 11 रुपए का वर्ष 2022 में गबन करने का खुलासा हुआ था। जिसको लेकर मृतक ग्राम विकास अधिकारी ललित ने गबन करने वाले लोगों के खिलाफ थोई थाने में सरपंच मनोज गुर्जर, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी बीरबल राम गुर्जर बार-बार मानहानि का केस करने की धमकी देता था। जिसके चलते उसने डिप्रेशन में आकर 9 पेज का सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली।

Related Articles