राजकीय लोहिया महाविद्यालय में नो व्हीकल डे का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन।
राजकीय लोहिया महाविद्यालय में नो व्हीकल डे का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
चुरू : प्रत्येक माह की 1 तारीख को मनाया जाने वाला नो व्हीकल डे राजकीय लोहिया महाविद्यालय में एक नजीर साबित हुआ। नो व्हीकल डे के संयोजक प्रोफेसर संतलाल ने बताया कि महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक और अशेक्षणिक स्टाफ ने महाविद्यालय पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय पैदल आने वाले स्टाफ का प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा और संयोजक प्रोफेसर संतलाल ने माला और पुष्प भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा ने नो व्हीकल डे को सफल बनाने पर समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।