एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति गिरफतार
एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
मेहाड़ा : मेहाडा पुलिस ने देर शाम को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि पुलिस पुलिस की ओर से अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सूचना मिली कि मेहाडा स्टैंड के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है तथा वह कोई वारदात करने की फिराक में है। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी प्रवीण कुमार नायक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी को वारदात करने से पहले दबोच लेने के निर्देश दिए गए।
पुलिस के टीम जब मेहाड़ा स्टैंड से गुजरवास, सिहोड़ जाने वाली सड़क पर पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर बेसरड़ा स्टैंड की तरफ भागने लगा। जिस पर पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा व एक कारतूस पाया गया। जब पुलिस ने युवक के पास मिले हथियार के बारे में पूछताछ की तो वह संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने कोटपूतली के चेचीपुरा निवासी उदय सिंह पुत्र जगमाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खेतड़ी क्षेत्र में किसी को हथियार सप्लाई करने के लिए आया था। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा अवैध हथियार कहा सप्लाई करने वाला था इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, एचसी अमरसिंह, कांस्टेबल चोखाराम, मयंक सांगवान आदि शामिल थे। इस कार्यवाही में कांस्टेबल चौखाराम का विशेष योगदान रहा।