9 माह के बच्चे को लगाई वैक्सीन का साइड इफेक्ट:हाथ में मवाद, तीन डाक्टरों का बोर्ड करेगा इलाज; CMHO ने दिए जांच के आदेश
नौ महीने के बच्चे को मीजल्स का टीका लगवाने के बाद बच्चे के हाथ पर बड़ा घाव हो गया। इसी के चलते बच्चे का स्वास्थ्य भी खराब हो गया। सीएमएचओ ने तीन डॉक्टरों की टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

झुंझुनूं : झुंझुनूं में 9 माह के बच्चे के गलत वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। टीकाकरण के बाद बच्चे का स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा है। टीकाकरण से बच्चे के हाथ पर बड़ा घाव हो गया है। मवाद भरनी शुरू हो गई है। जो लगातार दिखाने के बाद भी सही नहीं हो रहा है।
मामला झुंझुनूं के ढ़िगाल पीएचसी का है। बच्चे को करीब दो महीने पहले मीजल्स का टीका लगवाया था। इसके बाद ही बच्चे की तबीयत में सुधार नहींं हो रहा है। इस संबंध में बच्चे के चाचा राकेश मीणा ने कलेक्टर व सीएमएचओ से शिकायत भी की है।

दो महीने पहले टीका लगाया था
बच्चे के चाचा राकेश मीणा ने बताया कि करीब दो महीने पहले उसने भतीजे उत्कर्ष को ढ़िगाल पीएचसी पर मीजल्स का टीका लगवाया था। धीरे-धीरे टीके वाली जगह घाव गहरा होने लगा। शुरुआत में लगा कि ठीक हो जाएगा। लेकिन नासूर बढ़ता ही गया। टीके की जगह मवाद भरनी शुरू हो गई है। बच्चे को दोबारा पीएचसी लेकर गए। लेकिन पीएचसी प्रशासन ने चुप्पी साध ली। अब घाव इतना हो गया है, यहां के डॉक्टरों ने हाथ ऊपर कर दिए है। जयपुर जाना पड़ रहा है।
एक्सपायर डेट की सिरप देने का आरोप
राकेश ने बताया कि टीकाकरण के बाद बच्चे के बुखार नहीं आए, इसके लिए दवा मांगी थी। लेकिन स्टाफ ने मल्टी विटामिन की सिरप दे दी। जो सिरप दी गई वो भी दो महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। इधर मामला सामने आने के बाद झुंझुनूं सीएमएचओ का बयान भी सामने आया है।
उन्होंने कहा कि मेरे पास कलेक्टर से जांच के आदेश आए थे। जांच के लिए टीम गठित कर दी है। मामले की जांच करवा रहे है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।