[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई:वारदात करने की फिराक में घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार किया जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई:वारदात करने की फिराक में घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार किया जब्त

खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई:वारदात करने की फिराक में घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार किया जब्त

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने गुरुवार रात को वारदात करने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल भी बरामद की है।

थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि निजामपुर मोड़ के पास एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है तथा वह वारदात करने की फिराक में है। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी प्रवीण नायक नूनावात ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जब पुलिस की टीम निजामपुर मोड़ से खेतड़ी नगर जाने वाली सड़क पर पहुंची तो वहां हथियार लेकर घुम रहे युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।

इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास अवैध रूप से लाया गया पिस्टल पाई। आरोपी से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की तो वह संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया, जिस पर पुलिस ने कुड़ी की ढाणी तन बांसियाल निवासी लोकेश उर्फ शुटर पुत्र सुल्तान सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमले के आठ मामले दर्ज हैं। आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा अवैध हथियार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की ओर से अवैध हथियार को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ये रहे कार्रवाई में शामिल

इस दौरान टीम में थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, एसआई बनवारी लाल यादव, डीएसटी प्रभारी सरदार मल, एचसी राजवीर, दिनेश कुमार, कांस्टेबल मदनलाल, दिनेश कुमार, महेश, रोहिताश, संजय, बलवीर आदि शामिल थे ‌।

Related Articles