सिंघवी स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया, बच्चों ने बनाए साइंस के प्रोजेक्ट
सिंघवी स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया, बच्चों ने बनाए साइंस के प्रोजेक्ट

छबड़ा (बारां) : छबड़ा कस्बे के सालपुरा रोड स्थित सिंघवी स्कूल ऑफ स्टडीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की निदेशक शिवकांता सिंघवी ने विज्ञान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिकों के नामो के साथ उनके द्वारा किए गए अविष्कारों को बताया। स्कूल के साइंस टीचर अखलाक खान ने बताया की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने साइंस के अलग अलग 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट बनाएं। सभी प्रॉजेक्ट को एक प्रदर्शनी लगाकर प्रदर्शित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी देखने आए लोगों को विस्तार से अपने प्रॉजेक्ट के बारे में समझाया और उनके सवालों के जवाब भी दिए। प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र छात्राएं और अन्य लोग भी स्कूल में आए। सभी ने बच्चों के प्रयासों को सराहना करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की।
इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका राहुल सिंघवी और इंजीनियर प्रांजुल सोनी ने निभाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखावाटी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियर रहीम खान भी उपस्थित रहे। स्कूल की निदेशक शिवकांता सिंघवी ने बताया कि हमारे यहां बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज देने पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारा यह मानना है कि प्रैक्टिकल करने से बच्चे ज्यादा अच्छे से सीखते हैं।इस प्रकार दिया हुआ व्यावहारिक ज्ञान छात्रों को ज्ञानवान और रचनात्मक बनाता है। आज हुए कार्यक्रम में बच्चों ने अलग अलग मॉडल बनाकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। कार्यक्रम लेकर सभी बच्चों में उत्साह और रोमांच था। इस दौरान सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सिंघवी स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर इस तरह की सह शैक्षिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती है इसलिए छबड़ा क्षेत्र में सिंघवी स्कूल ऑफ स्टडीज की एक अलग पहचान बनी है।